विश्व आदिवासी दिवस पर रीवागहन में सबने नशामुक्ति के खिलाफ मिशन की तरह काम करने का किए आह्वान

धमतरी (प्रखर)आदिवासी ध्रुव गोंड समाज रीवांगहन, जिला-धमतरी (छ.ग.) द्वारा रीवांगहन में पारंपरिक नृत्य बाजा गाजा के साथ मनमोहक रैली निकालकर विश्व आदिवासी दिवस 10 अगस्त को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओंकार साहू विधायक धमतरी ने कहा कि विकास पथ पर बढ़ने के लिए शिक्षा को अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज का स्नेह हमेशा मिलता रहा है। धमतरी विधानसभा में आदिवासी समाज के विकास के लिए निरंतर कार्य करेंगे,जी.आर. राणा पूर्व अध्यक्ष, अनु. जन. आयोग छ.ग. ने कहा कि आदिवासी पहाड़ –पर्वत, वृक्ष,धरती ,पानी, सूरज को देवता स्वरूप पूजा करते हैं। उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ के 194 देश के सदस्यों ने मिलकर विश्व में आदिवासी हितों के रक्षा हेतु 46 बिंदुओं का चार्ट बनाएं। उनकी कविता “न दाऊ का बाड़ा ,ना पीपल की छांव,दिखे टीवी का छतरी, ये है आज का गांव। मोर गांव गंवागे संगी, मैं कहां रिपोर्ट लिखाव।” ने सब का मन मोह लिया। आर.एन. ध्रुव प्रांताध्यक्ष, अ.ज.जा. शास. से. संघ ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा इसलिए समय के साथ हर हाल में हमें बच्चों को शिक्षा से जोड़ना होगा, उन्होंने कहा कि नशापान सभी समाज के लिए घातक है, इसे हम सबको एक मिशन की तरह काम करके नशा मुक्ति के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है। सभा को शिवचरण नेताम पूर्व जिलाध्यक्ष, आदि. ध्रुव गोंड समाज धमतरी,अध्यक्षता श्रीमती देवबती कोर्राम सरपंच, ग्राम पंचायत रीवांगहन, विशिष्ठ अतिथि श्रीमती कविता योगेश बाबर सदस्य जिला पंचायत धमतरी,श्रीमती भारती चन्द्रहास साहू सदस्य जनपद पंचायत धमतरी ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर श्रीमती दमयंती केशव साहू पूर्व सदस्य, जिला पंचायत ,हुलार सिंग कोर्राम परिक्षेत्रीय अध्यक्ष, सैन कुमार मंडावी मुड़ा अध्यक्ष, गोवर्धन ध्रुव मुड़ा अध्यक्ष,श्रीमती शांति बाई ध्रुव पूर्व सरपंच गुजरा,चेतन राम साहू ग्राम पटेल, कमलेश्वर ध्रुव पूर्व सरपंच, जयराम ध्रुव, ईश्वरीदयाल कोर्राम, गैंदराम ध्रुव,रामनारायण कतलम थे। सामाजिक पदाधिकारीगण संरक्षक शांताराम ध्रुव, सुखीराम नेताम सलाहकार सोमनाथ कोर्राम,उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र नेताम,कोषाध्यक्ष बलराम नेताम,सचिव नारद राम ध्रुव, सहसचिव चुम्मन लाल कोर्राम, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रेवती नेताम,सचिव नन्देश्वरी ध्रुव,उपाध्यक्ष कलिन्द्री कोर्राम,सहसचिव रोहिणी ध्रुव,कोषाध्यक्ष कामनी गौतम,सलाहकार,देवबती कोर्राम, रूखमणी ध्रुव प्रमुख रूप से उपस्थित थे।