पूर्व विधायक रंजना साहू के नेतृत्व में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने की एसपी,कलेक्टर से मुलाकात

धमतरी(प्रखर) रात में हुए ट्रिपल मर्डर के मामले में प्रदेश स्तर के दिशा निर्देश पर पूर्व विधायक रंजना साहू के नेतृत्व में भाजपाइयों का दल पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर गंभीर विषयों पर चर्चा किए और जल्द से जल्द आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। मुलाकात करने वालों में पूर्व विधायक रंजना साहू, जिला पंचायत सदस्य मोनिका देवांगन, निगम एमआईसी सदस्य विजय मोटवानी, नरेंद्र रोहरा के साथ देवेश अग्रवाल, हेमंत चंद्राकर, ऋषभ देवांगन, विजय साहू, रिकी गंगवानी आदि शामिल थे।
रंजना साहू ने प्रखर समाचार से चर्चा करते हुए बताया कि धमतरी में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है। इसी सिलसिले में बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिलने पहुंचा। इस घटना पर वह संवेदना व्यक्त करती हैं। यह घटना नहीं होनी चाहिए थी। शासन प्रशासन अपना काम कर रही है। एसपी से लंबी चर्चा हुई है वह भी इस मामले में परेशान हैं। नशा को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। नशा की सामग्री आसानी से उपलब्ध नहीं होनी चाहिए। यह घटना भी नशा के कारण हुई है। कम उम्र के लड़के लगातार नशा पान कर रहे हैं।ग्रामीण से लेकर शहर के वार्डों तक सभी जगह सीसी कैमरा लगाया जाना चाहिए।खासकर संविधान सिविल क्षेत्र में। महिला कमांडो को फिर से सक्रिय करना पड़ेगा। पिछले 5 सालों में ठंडा पड़ गए थे क्योंकि कांग्रेस शासन ने ध्यान नहीं दिया था अब उन्हें सक्रिय किया जाएगा। जीप में बैठकर पोज़ देने के मामले पर उन्होंने कहा कि यह बड़ी शर्म की बात है, वह बेखौफ हो गए हैं।पुलिस को भी चुनौती दे रहे हैं। इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।