क्षमा, अहिंसा और मैत्री का पावन पर्व है संवत्सरी – रंजना साहू

संवत्सरी पर्व पर जैंन समाज द्वारा निकली शोभायात्रा का भाजपाइयों ने किया अभिनंदन
धमतरी(प्रखर) जैन समाज द्वारा पर्युषण पर्व के समापन के अवसर पर संवत्सरी का पर्व मनाते हुए नगर में शोभायात्रा निकाली गई जिसका स्वागत करने भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक रंजना साहू सहित भाजपाई सदर बाजार पहुंचे और संवत्सरी पर्व पर जैन समाज के पूज्य म सा एवं साधकों से आशीर्वाद लिया और आत्मशुद्धि के पावन महापर्व पर्यूषण के पुनीत अवसर पर जाने-अनजाने, मन-वचन और काया से हुई भूलों से आपका मन दुखा हो तो उत्तम क्षमा सह सभी को मिच्छामी दुक्कड़म कहा, प्रेस नोट जारी करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती साहू ने कहा संवत्सरी का पर्व क्षमा,अहिंसा एवं मैत्री का पावन पर्व है,आइए, कटुता का परित्याग कर प्रेम, करुणा और क्षमा के आलोक से एक नव जीवनयात्रा आरम्भ करें। यह पावन दिवस हमें भगवान महावीर जी द्वारा दिखाए गए मार्ग, अहिंसा, क्षमा और करुणा को जीवन में उतारने का संकल्प दिलाता है, इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री राकेश साहू, जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदुजा, जिला कार्यालय मंत्री विजय साहू, एमआईसी विजय मोटवानी, निलेश लूनिया, पार्षद कोमल सार्वा, प्रकाश गोलछा,भाजयुमो जिला महामंत्री जय हिंदुजा जिला उपाध्यक्ष देवेश अग्रवाल,भूपेश लुनिया,विशाल रामरख्यानी, संतोष मडामे, दौलत वाधवानी, दीपक लालवानी,दिव्यांश जैन सहित भाजपाई एवं समाजजन उपस्थित रहे।