छत्तीसगढ़
पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन सम्मान समारोह एवं पारिवारिक सम्मेलन में शामिल हुए महापौर

धमतरी(प्रखर) राधा कृष्ण भवन में आज आयोजित पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन के सम्मान समारोह एवं पारिवारिक सम्मेलन में धमतरी नगर निगम के महापौर श्री रामू रोहरा विशेष रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने महापौर का आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में संस्था की ओर से महापौर जी को मांग पत्र भी सौंपा गया। पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े विभिन्न परिवारों द्वारा समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में किए गए विशिष्ट कार्यों का उल्लेख करते हुए कई व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया।
महापौर ने इस अवसर पर सभी पेंशनर्स एवं उनके परिवारजनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज के हित में किए गए ऐसे कार्य प्रेरणादायक हैं और नगर निगम हरसंभव सहयोग के लिए तत्पर रहेगा।