गौमाता की पूजा अर्चना कर सेवाकार्य के साथ प्रीतेश गांधी ने मनाया जन्मदिन

गौ,गंगा, गीता, ग्रंथ से ही जीवन की यात्रा होती है सुखद-सफल-: प्रीतेश गांधीधमतरी(प्रखर)भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सह कार्यालय मंत्री प्रीतेश गांधी द्वारा अपने जन्मदिन को एक आध्यात्मिक कड़ी से जोड़ते हुए सार्वजनिक जीवन के लिए एक प्रेरणा स्रोत क्षण निर्मित कर दिया जब वे सुबह से ही अपने परिवारिक सदस्यो एवं इष्ट मित्रों के साथ जीवन के इस उत्कृष्ट क्षण को मंदिरों में पूजा के साथ ही गौ माता की सेवा के लिए समर्पित करते हुए राष्ट्रीय गौशाला विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचकर गौमाता को चारा,पानी के साथ ही केला,गुड,सवामनी भोजन सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराते हुए पूजा अर्चना कर आरती उतारी और यहीं पर आगंतुकों से मिलने का सिलसिला दोपहर बाद तक चालू रखा जिसकी सर्वत्र स्वीकार्यता के साथ सराहना भी हो रही है, जीवन के सौभाग्यशाली क्षण पर श्री गांधी ने अनौपचारिक चर्चा में कहा कि हिंदुत्व एवं सनातन की पहचान ही गौ माता,गंगा, गीता व ग्रंथ है जिसके सानिध्य में ही हम अपने जीवन को सफल बनाकर सुख और मोक्ष को प्राप्त कर सकते हैं। उक्त अवसर पर नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, नगर पंचायत आमदी की अध्यक्ष ज्योति साहू, राजू सिंन्हा,पिंटू यादव, नरेंद्र जयसवाल, जागेश्वर साहू, लालचंद सिन्हा, ऋषभ, आगेश्वर, कुशल,चेतन सिन्हा,नानू प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
धमतरी(प्रखर)भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सह कार्यालय मंत्री प्रीतेश गांधी द्वारा अपने जन्मदिन को एक आध्यात्मिक कड़ी से जोड़ते हुए सार्वजनिक जीवन के लिए एक प्रेरणा स्रोत क्षण निर्मित कर दिया जब वे सुबह से ही अपने परिवारिक सदस्यो एवं इष्ट मित्रों के साथ जीवन के इस उत्कृष्ट क्षण को मंदिरों में पूजा के साथ ही गौ माता की सेवा के लिए समर्पित करते हुए राष्ट्रीय गौशाला विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचकर गौमाता को चारा,पानी के साथ ही केला,गुड,सवामनी भोजन सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराते हुए पूजा अर्चना कर आरती उतारी और यहीं पर आगंतुकों से मिलने का सिलसिला दोपहर बाद तक चालू रखा जिसकी सर्वत्र स्वीकार्यता के साथ सराहना भी हो रही है, जीवन के सौभाग्यशाली क्षण पर श्री गांधी ने अनौपचारिक चर्चा में कहा कि हिंदुत्व एवं सनातन की पहचान ही गौ माता,गंगा, गीता व ग्रंथ है जिसके सानिध्य में ही हम अपने जीवन को सफल बनाकर सुख और मोक्ष को प्राप्त कर सकते हैं। उक्त अवसर पर नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, नगर पंचायत आमदी की अध्यक्ष ज्योति साहू, राजू सिंन्हा,पिंटू यादव, नरेंद्र जयसवाल, जागेश्वर साहू, लालचंद सिन्हा, ऋषभ, आगेश्वर, कुशल,चेतन सिन्हा,नानू प्रमुख रूप से उपस्थित थे।