मेघायल के 4 बार मुख्यमंत्री रहे डोनवा डेथवेल्सन लपांग निधन

मेघायल के 4 बार मुख्यमंत्री रहे डोनवा डेथवेल्सन लपांग निधन
शिलांग। मेघालय के मशहूर राजनेता और 4 बार के मुख्यमंत्री डोनवा डेथवेल्सन लपांग, जिन्हें प्यार से ‘माहेह’ कहा जाता था, का शुक्रवार शाम को शिलांग के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 93 साल के थे। उनके परिवार ने बताया कि वह लंबे समय से उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे। उनके पीछे उनकी पत्नी अमेथिस्ट लिंडा जोन्स ब्लाह और 2 बच्चे हैं। मेघालय सरकार ने उनके सम्मान में सोमवार को राजकीय अंतिम संस्कार करने का ऐलान किया है।
लपांग का जन्म 10 अप्रैल, 1932 को हुआ था। उन्होंने अपनी सियासी सफर की शुरुआत 1972 में नोंगपोह सीट से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार जीतकर की थी। इसके बाद उन्होंने 1992 से 2010 तक 4 बार मेघालय के मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी सेवाएं दीं। वह कांग्रेस पार्टी के वफादार नेता रहे, लेकिन 2018 में उन्होंने नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) जॉइन कर ली थी। हाल के दिनों में वह मेघालय सरकार के मुख्य सलाहकार के तौर पर काम कर रहे थे। लपांग को री-भोई जिले के गठन में अहम भूमिका निभाने के लिए भी याद किया जाता है, जो 1992 में अस्तित्व में आया।