छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का ट्राएंगल जोन, पायलट भी नहीं निकाल सकते : मंत्री जायसवाल

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का ट्राएंगल जोन, पायलट भी नहीं निकाल सकते : मंत्री जायसवाल
रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड़ पदयात्रा पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी राहुल गांधी देश की यात्रा कर थक चुके हैं, जहां जहां राहुल गांधी के चरण पड़े उनकी सरकार चली गई। सचिन पायलट भी कोशिश कर लें शायद पायलट के चरण में ज्यादा प्रभाव हो। उन्होंने कहा पायलट का जहाज खुद राजस्थान में डूब गया, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का ट्राएंगल जोन है, इस ट्राएंगल जोन से पायलट भी कांग्रेस को नहीं निकाल सकते। छग में जिस तरह कांग्रेस ने जनता को ठगा, वह उसे युगों तक याद रखेगी।
वहीँ एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा अपना हड़ताल समाप्त कर सोमवार से काम पर वापस लौटें एनएचएम कर्मचारी। स्वास्थ्य मंत्री ने कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि अपनी मांगों को लेकर 18 अगस्त से उन्होंने हड़ताल शुरू की थी। हड़ताल को 25 दिन से ज्यादा हो चुके हैं। उनकी ज्यादातर मांगे मान ली गई हैं। मामले में हम पत्राचार करेंगे, सरकार से भी बात करेंगे।