छत्तीसगढ़
कल से कांग्रेस की वोट चोर गद्दी छोड़ पदयात्रा

कल से कांग्रेस की वोट चोर गद्दी छोड़ पदयात्रा
रायपुर। कांग्रेस पार्टी कल 16 सितम्बर से 18 सितंबर तक अलग अलग जिलों में पदयात्रा करेगी। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि 16 सितंबर को रायगढ़ से हस्ताक्षर अभियान और पदयात्रा शुरू होगी, जबकि उसी दिन कोरबा में मशाल रैली आयोजित की जाएगी। 17 सितंबर को तखतपुर, मुंगेली और बेमेतरा में कार्यक्रम होंगे। 18 सितंबर को राजनांदगांव, दुर्ग-भिलाई में कार्यक्रम होंगे। इस अभियान में कांग्रेस के प्रभारी महासचिव सचिन पायलट सहित प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल होंगे। तीन दिन तक रैली कार्यक्रम में सभाओं का भी आयोजन होगा। हस्ताक्षर अभियान के साथ मोटर बाइक रैली भी निकाली जाएगी। उन्होंने कहा घर घर तक कांग्रेस वोट चोरी का संदेश पहुंचाएगी। कांग्रेस ने पदयात्रा के लिए संचालन समिति बनाई है।