छत्तीसगढ़

दिव्यांगजनो के उत्पादों का अवलोकन कर प्रभावित हुए निःशक्तजन आयोग के अध्यक्ष



धमतरी(प्रखर)निःशक्तजन आयोग के अध्यक्ष  लोकेश कावड़िया आज धमतरी प्रवास पर रहे। इस दौरान वे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर अबिनाश मिश्रा से सौजन्य भेंट की। उन्होंने आगामी समय में निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम की विभिन्न कार्ययोजनाओं तथा उनके सफल क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की।इस अवसर पर उप संचालक डॉ.मनीषा पांडे उपस्थित थी


श्री कावड़िया ने धमतरी जिले के दिव्यांगजनो द्वारा तैयार किए गए देशी एवं हस्तनिर्मित उत्पादों का अवलोकन किया

इनमें गुलदस्ता, कपड़े की माला, साबुन, चॉकलेट और बॉटल आर्ट प्रमुख रूप से शामिल थे। उनकी गुणवत्ता, सृजनशीलता और निपुणता ने सभी को प्रभावित किया।*
  कलेक्टर  अबिनाश मिश्रा ने दिव्यांगजनो की कला और आत्मनिर्भरता की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि  दिव्यांगजनो का यह प्रयास उनके आत्मविश्वास और हुनर का उत्कृष्ट उदाहरण है। जिला प्रशासन भविष्य में उनके उत्पादों के प्रोत्साहन और विपणन की दिशा में हरसंभव सहयोग करेगा, ताकि वे आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त बन सकें।”
            बैठक में जिले के दिव्यांगजनो के कौशल उन्नयन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी बनाने पर भी चर्चा हुई। यह पहल निश्चित रूप से दिव्यांगजनो को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button