महापौर रामू रोहरा ने मां विंध्यवासिनी बिलाई माता मंदिर परिसर का किया निरीक्षण

धमतरी(प्रखर) महापौर रामू रोहरा ने धमतरी के आराध्य मां विंध्यवासिनी मंदिर बिलाई माता मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। नवरात्र पर्व को ध्यान में रखते हुए महापौर ने अधिकारियों व संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिए, ताकि भक्तजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
महापौर ने विशेष रूप से सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नवरात्रि में भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गौशाला मैदान में पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इसके साथ ही वार्ड पार्षद अखिलेश सोनकर द्वारा उठाई गई मांग – मंदिर गेट रिपेयरिंग कार्य का भी तत्काल प्रभाव से मरम्मत कार्य एवं रंग रोवन का कार्य को भी चालू करवाया जो कार्य अभी प्रगति पर है
महापौर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी समस्या की जानकारी मिलने पर तुरंत समाधान किया जाए, ताकि नवरात्र महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं को सुचारु व्यवस्था मिल सके।




