छत्तीसगढ़

सेवा पखवाड़ा में भाजपा कर रही सबके स्वास्थ्य की चिंता उमेश साहू



धमतरी (प्रखर)17 सितंबर को देश यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को भारतीय जनता पार्टी पूरे देश के भीतर एक बृहद सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है जो 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती तक चलेगी जिसमें विभिन्न प्रकार के सेवा प्रकल्पों को भारतीय जनता पार्टी ने समाज के बीच करने का लक्ष्य रखा हुआ है। इसी सेवा पखवाड़ा में बृहद स्वास्थ्य शिविर लगाकर जन सहभागिता को सुनिश्चित करने पर बल दिया गया है। जिले के भीतर जिला स्तर से लेकर गांव में जो भी छोटे-छोटे स्वास्थ्य केंद्र ,आयुष केंद्र हैं सभी जगह अलग-अलग दिन अलग-अलग स्वास्थ्य परीक्षण जैसे कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए कैंप, दंत चिकित्सा शिविर,छोटे बच्चों का नेत्र परीक्षण कर चश्मा वितरण, बहनों को होने वाली बालिका समस्या के विषय में समाधान शिविर, शिकलसेल परीक्षण, सास बहू सम्मेलन, मातृत्व आश्वासन ,मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों का परीक्षण, रक्तदान शिविर जैसे कई गतिविधियां प्रतिदिन हो रहा है और यह स्वास्थ्य शिविर सिर्फ आमजन के लिए नहीं बल्कि  शासकीय सेवारत लोगों के लिए भी सुलभ कराई जा रही है जैसे हमारे साफ सफाई कर्मचारी, हमारे फ्रंटलाइन वर्क,र आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, पंचायत कर्मी, शिक्षक इन सभी वर्गों का भी स्वास्थ्य परीक्षण इस आयोजन में सुनिश्चित किया गया है।
उमेश साहू भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी ने जिले के भीतर निवासरत सभी लोगों से आग्रह किया है की अपने पास के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर कौन से दिन क्या शिविर लग रहा है इसकी जानकारी लेकर शिविर का लाभ खुद भी लें और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। उन्होंने आगे बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने अपने जन्मदिन अवसर को पूरे देश के भीतर सेवा भावी होने का संदेश दिया है जिसमें शासन प्रशासन और समाज को जोड़ते हुए सेवा कार्य करने पर बल दिया गया है।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button