आराध्य गरबा डे-2, फोक ड्रेस येलो थीम, GEN-G(जेनेरेशन-गरबा) का जलवा

दुनिया मे GEN-Z हिंसा करता है, भारत का GEN-G उन्नति का उत्सव मानता है-पँ राजेश
धमतरी(प्रखर) नवरात्र के दूसरे दिन मंदिरों में भक्तों की भीड़ तो उमड़ी ही, आराध्य गरबा में भी भक्त बड़ी संख्या में पहुँचे, दूसरे दिन के लिए आयोजन समिति ने ड्रेस कोड में प्रादेशिक वेशभूषा तय किया था और येलो कलर थीम रखा था।
गरबा करने पहुँचे सभी प्रतिभागियों ने भारत के विभिन्न संस्कृतियों के फोक ड्रेस पहन रखा था, ऐसा लग रहा था कि, भारत की सारी लोक संस्कृति आराध्य गरबा में उत्सव मनाने एक साथ आ गई है, पीले रंग की थीम ने इस आयोजन को एक अलग ही पुण्य अनुभव से भर दिया।
आराध्य गरबा में दूसरे दिन के अतिथियों में धमतरी जिला भाजपा के 3 पूर्व अध्यक्ष शामिल हुए, जिनमे शशि पवार, निर्मल बरडिया और कुंजलाल देवांगन मंच पर मौजूद रहे। ठाकुर शशि पवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि गरबा ने नई पीढ़ी को शक्ति माता और धर्म से जोड़ने के लिए प्रेरित किया है। निर्मल बरड़िया ने पँ राजेश शर्मा के द्वारा धर्म और समाज की सेवा के लिए लगातार किये जाने वाले प्रयासों की मुक्त हृदय से सराहना की।
आपको बता दे कि धमतरी के हृदय स्थल पर पहली बार आराध्य गरबा ने ये आयोजन किया है, ये प्रतियोगिता 4 वर्गों में रखी गई है, हर दिन के लिए अलग ड्रेस कलर और अलग थीम तय किया गया है। प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए शानदार इनाम की घोषणा भी की गई है, प्रतियोगिता निष्पक्षता से हो इसके लिए विशेषज्ञ जजों के एक पैनल भी रखा गया है।
आराध्य गरबा के संरक्षक पँ राजेश शर्मा ने कहा कि, दुनिया भर के GEN-Z हिंसा कर रहा है, तख्ता पलट रहा है, लेकिन भारत मे GEN-G है, यानी जेनेरेशन गरबा जो माता की भक्ति से मिली शक्ति और उन्नति का उत्सव मना रहा है, उन्होंने कहा कि यही संस्कृति भारत को दुनिया से अलग करती।
