छत्तीसगढ़
रायपुर में दर्दनाक हादसा, प्लांट में सिल्ली गिरने से 6 मजदूरों की मौत, सीएम ने जताया दुःख

रायपुर में दर्दनाक हादसा, प्लांट में सिल्ली गिरने से 6 मजदूरों की मौत, सीएम ने जताया दुःख
रायपुर। राजधानी के धरसीवां के सिलतरा में गोदावरी इस्पात में बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन प्लांट में सिल्ली गिरने से अब तक 6 मजदूरों की मौत हो गई। वहीं दर्जनों मजदूर मलबे में दबे हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस हादसे को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा, घटना की जानकारी मिली है। सीएम ने मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए घायल मजदूरों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।