राजनीतिअन्य राज्य
सीएम अशोक गहलोत के एक पैर का नाखून उतरा और दूसरे में फ्रैक्चर, कुछ दिन बेड रेस्ट पर रहेंगे

जयपुर। सीएम अशोक गहलोत के दोनों पैरों में चोट आई है। उनके पैरों के अंगूठे के नाखून में चोट लगी है, जबकि बाएं पैर में हेयरलाइन फ्रैक्चर भी बताया जा रहा है। इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे सीएम गहलोत को डेढ़ घंटे के उपचार के बाद डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी। उन्हें अगले 10-15 दिन बेड रेस्ट पर रहने की सलाह दी गई है।
बताया जा रहा है कि पैर के नाखून की चोट के चलते सीएम को इमरजेंसी में भर्ती किया गया है। उनका पैर मुड़ने के कारण कोई नुकीली चीज नाखून में चुभ गई। खून निकलने के कारण फिलहाल उनके पैर की ड्रेसिंग की जा रही है। उसके बाद पैर का एक्स-रे किया जाएगा। चिकित्सकों की देखरेख में सीएम की जांच चल रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री भजनलाल जाटव साथ मौजूद हैं।