शरद पूर्णिमा पर्व हमें आध्यात्मिक चेतना, शुद्धता और समाज में एकता का संदेश देता है : रंजना साहू

शरद पूर्णिमा पर ग्राम जूनवानी में शिवलिंग स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना साहू हुई शामिल
धमतरी(प्रखर) ग्राम जूनवानी में शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा शिवलिंग स्थापना एवं विशेष पूजा-अर्चना कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा एवं भक्ति के साथ किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेन्द्र साहू ने विशेष रूप से उपस्थित होकर विधिवत पूजन-अर्चना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि शरद पूर्णिमा का यह पावन पर्व हमें आध्यात्मिक चेतना, शुद्धता और समाज में एकता का संदेश देता है। ग्राम जूनवानी में शिवलिंग स्थापना जैसा पुण्य कार्य समर्पण और सद्भावना का प्रतीक है। धार्मिक आयोजनों से न केवल संस्कृति का संरक्षण होता है, बल्कि नई पीढ़ी को भी अपने संस्कृति से जुड़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सदैव जनआस्था, परंपरा और संस्कृति के संरक्षण हेतु प्रतिबद्ध है। इस प्रकार के आयोजन समाज को सकारात्मक दिशा में जोड़ते हैं और समरसता को बल प्रदान करते हैं। इस अवसर पर उन्होंने सभी ग्रामवासियों को शरद पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा आयोजन में तन-मन-धन से सहयोग करने वाले सभी दानदाताओं, युवाओं और महिलाओं का सम्मान किए। कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री राकेश साहू, परिक्षेत्र संरक्षक प्रहलाद साहू, उपाध्यक्ष चौत राम साहू, चुम्मक लाल साहू, ग्रामीण अध्यक्ष कुलेश्वर साहू, लक्ष्मण सिंह सोनवानी, उधो राम साहू, महेश राम, आसकरण साहू, राजेश यादव, शत्रुघ्न साहू, गौतम यादव, सूरजभान साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व श्रद्धालु मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण और सामूहिक आरती के साथ हुआ।