मकई गार्डन मोड़ पर धंसे पेवर ब्लॉक की मरम्मत शुरू – सभापति विजय मोटवानी की तत्परता से जनता को मिलेगी राहत

धमतरी/ नगर निगम के लोक निर्माण विभाग के सभापति विजय मोटवानी के सक्रिय नेतृत्व में शहर की सड़कों के सुधार कार्य तेजी से जारी हैं। इसी क्रम में मकई गार्डन मोड़ में पेवर ब्लॉक धंस जाने की शिकायत मिलते ही सभापति ने तत्काल मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। यह से दिनभर राहगीर और वाहन चालकों की आवाजाही बनी रहती है। धंसे हुए ब्लॉक के कारण लंबे समय से लोगों को असुविधा हो रही थी। विजय मोटवानी ने निरीक्षण के दौरान निगम के इंजीनियर और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न हो तथा दो दिवस के भीतर मरम्मत कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा सर्वोपरि है, और किसी भी स्थान पर सड़क या पेवर ब्लॉक की समस्या मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उनके निर्देश के बाद आज सुबह से ही मरम्मत कार्य प्रारंभ हो गया है। ठेकेदार द्वारा टूटे हुए ब्लॉकों को हटाकर नई बेस डालकर मजबूती से पेवर ब्लॉक पुनः जमाए जा रहे हैं।
सभापति विजय मोटवानी की कार्यशैली की खासियत यही है कि वे सिर्फ आदेश नहीं देते, बल्कि स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण करते हैं। उनके इस सक्रिय रवैये के कारण शहर में सड़कों, नालियों और सार्वजनिक सुविधाओं के कामों में तेजी आई है। स्थानीय नागरिकों ने उनकी तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि निगम का यह प्रयास लोगों को बड़ी राहत देगा। विजय मोटवानी ने कहा, शहर की हर गली, हर मार्ग को स्वच्छ और सुरक्षित बनाना भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है। जनता का सहयोग और विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।