छत्तीसगढ़

छात्र ने एआई से बनाई छात्राओं की अश्लील फोटो, निलंबित

छात्र ने एआई से बनाई छात्राओं की अश्लील फोटो, निलंबित

रायपुर। ट्रिपलआईटी रायपुर में अध्ययनरत छात्र द्वारा एआई के जरिए संस्थान में अध्ययनरत 36 छात्राओं के अश्लील वीडियो-फोटो बनाने का मामला सामने आया है। संस्थान ने जांच में छात्राओं की शिकायत सही पाए जाने पर छात्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बताया जा रहा है कि संस्थान के ईसीई विभाग के तृतीय वर्ष में अध्ययनरत छात्र की हरकत के बारे में छात्राओं को पता चला तो उन्होंने प्रबंधन से शिकायत की। प्रबंधन ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल छात्र के कमरे की तलाशी लेते हुए मोबाइल, लैपटॉप और पेन ड्राइव को जब्त कर जांच की। जांच में छात्राओं की शिकायतें सही पाई गई। इसके बाद छात्र के बिलासपुर में निवासरत परिजनों को बुलाकर छात्र की हरकत से अवगत कराते हुए निलंबित करते हुए तत्काल प्रभाव से संस्थान छोडऩे का निर्देश दिया। इसके साथ ही मामले में आगे की जांच के लिए महिला स्टाफ की एक कमेटी बनाई गई है, जो तकनीकी पहलुओं के साथ अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।

ट्रिपल आईटी के डायरेक्टर डॉ. ओमप्रकाश व्यास ने मीडिया को बताया कि छात्राओं की शिकायत पर महिला स्टाफ ने तुरंत छात्र के कमरे की तलाशी ली। उसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है, जो तकनीकी जांच के साथ अन्य पहलुओं पर भी काम कर रही है। यह गंभीर और संवेदनशील मसला है, इसलिए पूरी संवेदनशीलता और बारीकी से जांच की जा रही है।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button