छत्तीसगढ़
कविता योगेश बाबर ने डाही स्कूल का निरीक्षण किया

धमतरी (प्रखर) जिला पंचायत सदस्य कविता योगेश बाबर ने विगत दिनों ग्राम डाही का दौरा किया कुछ समय पहले उन्हें ग्रामवासियों एवं शाला प्रबंधन समिति द्वारा अतिरिक्त कक्ष एवं पुराने भवन की छत व फ्लोरिंग की जर्जर होने की जानकारी दी थी इसको कविता बाबर ने जिला पंचायत की बैठकों में संबंधित विभाग का ध्यान आकर्षित कर तत्काल मरम्मत एवं निर्माण स्वीकृत कराने हेतु प्रयास किया तथा जिसकी स्वीकृति प्राप्त उपरांत वर्तमान समय में कार्य पूर्ण होने पर कार्य का निरीक्षण किया गया ग्राम वासियों ने उनकी इस सहृदयता एवं तत्परता के प्रति आभार व्यक्त किया इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच सुमन देवांगन ढालेश देवांगन परस राम ध्रुव डोमार निषाद तामेश्वर सिंह एवं ग्राम के नागरिक गण उपस्थित रहे ।