शहर में पारंपरिक सुआ नृत्य की सुनाई दे रही है धुन,गांव की मातृशक्ति मान्यताओं को बढ़ा रहीं हैं आगे

छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा सह कार्यालय मंत्री प्रीतेश गांधी ने कहा हमारी पारंपरिक मान्यता,है सुआ नृत्य गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत
धमतरी(प्रखर) दीपावली से पहले पड़की चिड़िया को साक्षी रखते हुए खुशहाली से घर-घर एवं विभिन्न प्रतिष्ठानों में पहुंचकर गांव से शहर आकर आज भी सुआ नृत्य की परंपरा को माताओं ने जीवंत रखा है जो की अद्भुत, अलौकिक, अद्वितीय तथा आनंदमय क्षण निर्मित करता है। दिनांक 08-10-2025 को भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा सह कार्यालय मंत्री प्रीतेश गांधी के संस्थान में दरगहन गांव से आस्था व श्रद्धा के साथ जब पड़की की जीवंत पारंपरिक मान्यता एवं प्रथा सुआ नृत्य को आगे बढ़ाया गया तो वातावरण भक्तिमय हो गया था। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा सह कार्यालय मंत्री प्रीतेश गांधी ने स्वयं को ऐसे पवित्र अवसर से जोड़ते हुए कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ की पारंपरिक मान्यताएं सुआ नृत्य ही हमारी गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत है, जो राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमें विशिष्ट पहचान देते हुए औरों से अलग करती है इसे बनाकर रखते हुए आगे बढ़ाना हम सब का नैतिक धर्म है जिसके लिए विशेष कर युवा पीढी भी आगे आ रही है।