प्रीतेश ने मिट्टी दिया खरीद कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल का आम जनमानस को दिये सार्थक संदेश

दीपावली पर हमारे घरों में रोशनी करने वालों से खरीदी कर उन्हें भी खुशहाली प्रदान करने का बने पवित्र माध्यम -:प्रीतेश गांधी
धमतरी-भाजपा प्रदेश सह कार्यालय मंत्री प्रीतेश गांधी द्वारा दीपावली के पावन अवसर पर स्थानीय पारंपरिक वस्तुओं का निर्माण करने वाले कुम्हार बंधुओ से मिट्टी के दिए सहित विभिन्न सामग्रियों की खरीदी करने के लिए बाजार में अपने सहयोगी जनप्रतिनिधियों नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, एमआईसी सदस्य पिंटू यादव,कुलेश सोनी, महेंद्र खंडेलवाल के साथ पहुंचे तथा उन्हें प्रोत्साहित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वोकल फॉर लोकल की पवित्र भावनाओं को स्वयं में आत्मसात करते हुए देशवासियों को स्वदेशी वस्तुओं के बिक्री किए जाने के अभियान की शुरुआत बीते दिनों की है इसे ही आगे बढ़ाते हुए भाजपा प्रदेश सह कार्यालय मंत्री प्रीतेश गांधी ने आज आम जनमानस से दीपावली के पावन अवसर पर स्वदेशी वस्तुओं को अपने दैनिक जीवन के प्रत्येक क्रियाकलापों में उपयोग में लाने का आह्वान करते हुए कहा कि जिन लोगों के कारण हमारे जीवन में खुशियां आती है और अंधकार से मुक्त करते हुए प्रकाश का पर्व दीपावली में खुशियों का समावेश होता है ऐसे लोगों के चेहरों पर मुस्कान तथा घर परिवार में खुशी लाने के लिए उनके हाथों से बनी हुई वस्तुओं को खरीद कर आर्थिक रूप से उन्हें सुदृढ़ करते हुए उनके जीविकोपार्जन का माध्यम बने यही वर्तमान समय की आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करते हुए विकसित भारत 2047 का सशक्त आधार स्तंभ में हमारा बहुत बड़ा योगदान होगा।