छत्तीसगढ़

सांसद खेल महोत्सव गांव-गांव में छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने का सशक्त मंच हैं : रंजना साहू

गांवों में अपार खेल प्रतिभा है, जिसे पहचान कर आगे बढ़ाने की जरूरत है : बालाराम साहू

धमतरी डाही सेक्टर में युवा शक्ति का उत्सव सांसद खेल महोत्सव का हुआ मुख्य अतिथि रंजना साहू की गरिमामय उपस्थिति में भव्य शुभारंभ

धमतरी- डाही सेक्टर में आयोजित सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ। यह आयोजन युवा शक्ति का उत्सव सांसद खेल महोत्सव की थीम पर आधारित है, जिसमें डाही सेक्टर की 18 ग्राम पंचायतों के युवा खिलाड़ी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। शुभारंभ कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बालाराम साहू, जनपद उपाध्यक्ष श्री केशव साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती धनेश्वरी साहू, जनपद सदस्य श्रीमती फागेश्वरी साहू, भोथली मंडल अध्यक्ष श्री मिश्री पटेल, श्री कमलनारायण ध्रुव सहित 18 ग्राम पंचायत के सरपंच, सोसायटी प्रबंधन समिति के सदस्य, अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल केवल मनोरंजन या प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं, बल्कि युवाओं के सर्वांगीण विकास का आधार हैं। यह महोत्सव गांव-गांव में छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने का सशक्त मंच है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘खेलो इंडिया’ जैसी योजनाओं से देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिल रहा है। सांसद खेल महोत्सव उसी दिशा में एक सार्थक पहल है, जिससे ग्रामीण स्तर पर भी खिलाड़ी राष्ट्रीय मंच की ओर अग्रसर हो सकते हैं। डाही सेक्टर के सभी खिलाड़ियों को बधाई देती हूं कि वे इस मंच का भरपूर लाभ उठाएं और अनुशासन, परिश्रम एवं समर्पण की भावना के साथ आगे बढ़ें। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बालाराम साहू ने अपने वक्तव्य में कहा कि गांवों में अपार खेल प्रतिभा है, जिसे पहचान कर आगे बढ़ाने की जरूरत है। सांसद खेल महोत्सव जैसी पहल ग्रामीण अंचलों में नवाचार और ऊर्जा का संचार करती है। यह आयोजन युवाओं को नशामुक्त, स्वस्थ और सक्रिय जीवन की दिशा में प्रेरित करता है। साथ ही सामाजिक समरसता और भाईचारे को भी बढ़ावा देता है। हम सबका दायित्व है कि ऐसे आयोजनों को सफल बनाएं और खेलों के माध्यम से युवा शक्ति को दिशा दें। कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और खेलों में अनुशासन व खेल भावना बनाए रखने की अपील की।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button