छत्तीसगढ़

अन्नकूट खिचड़ी प्रसादी ग्रहण करने जगदीश मंदिर में भक्तों का लगा तांता


जगदीश मंदिर ट्रस्ट द्वारा परम्परागत मान्यताओं को संरक्षित कर आगे बढ़ाने की गई आस्था और श्रद्धा से व्यवस्था

धमतरी(प्रखर) गोवर्धन पूजा के अवसर पर अन्नकूट खिचड़ी प्रसादी वितरण किए जाने की पारंपरिक मान्यता जगदीश मंदिर मठ मंदिर चौक में 102 वर्षों से चली आ रही है इसे मंदिर ट्रस्ट द्वारा पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा भाई बलभद्र सहित 32 कोटी देवी देवताओं की पूजा अर्चना  करते हुए महाप्रसादी का भोग लगाने के उपरांत भक्तों को धर्ममय वातावरण सुमधुर भक्ति भजन की धुन के बीच प्रदान करना चालू किया गया तो चारों तरफ वातावरण आस्था व श्रद्धा के साथ जयकारें गूंज रहे थे।11 बजे से खिचड़ी प्रसादी ग्रहण करने हेतु सैकड़ो की संख्या में पहुंचे लोगों का तांता लगा रहा। गौरतलब है कि 1100 किलो खिचड़ी प्रसादी में अन्नकूट (चावल), मूंग की दाल, सहित विभिन्न प्रकार की हरी सब्जियों के साथ ही पंचमेवा का मिश्रण करते हुए भगवान के स्वादिष्ट प्रसादी को तैयार करने के एक सप्ताह पूर्व से ट्रस्ट के सदस्य सहित उससे जुड़े हुए लोगों द्वारा सेवादारी के रूप में योगदान दिया जाता है। खिचड़ी प्रसादी के वितरण के अवसर पर शहर के विभिन्न समाजसेवी,जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिको तथा भक्तगण द्वारा मंदिर प्रांगण में सेवाएं समर्पित की जाती है जहां पहुंचने वाले भक्तों का अनुशासन भी प्रशंसात्मक रहता है। इस वर्ष पूर्व की तरह टिफिन व्यवस्था को विस्तार देते हुए मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो इस हेतु विभिन्न समिति बनाई गई थी। सभी ने उमंग एवं उत्साह भक्ति भाव के साथ उक्त आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। श्री जगदीश मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्री किरण कुमार गांधी,सचिव श्री प्रकाश गांधी,कोषाध्यक्ष श्री लखमशी भानुशाली,उपाध्यक्ष श्री सत्यनारायण राठी,सहसचिव श्री मोहन अग्रवाल, ट्रस्टीगण श्री श्यामसुंदर अग्रवाल, डॉ. हीरा महावर,श्री श्याम अग्रवाल,श्री लक्ष्मीचंद बाहेती,श्री सी.ए. अजय अग्रवाल,श्री गोपाल प्रसाद शर्मा,श्री मदन मोहन खण्डेलवाल,श्री विपिन पटेल,श्री हरषद मेहता,श्री बिहारी लाल अग्रवाल,श्री दयाराम अग्रवाल,श्री रमेश लाट,श्री बालकृष्ण शर्मा,श्री भरत सोनी,श्री अनिल मित्तल, विशेष आमंत्रित सदस्य श्री विनोद अग्रवाल, रवि अग्रवाल, भक्तगण प्रसादी वितरण में श्री संजय अग्रवाल, श्री दिलीप सोनी, श्री प्रमोद अग्रवाल, श्री प्रीतेश गांधी प्रदेश सह कार्यालय मंत्री भाजपा छत्तीसगढ़,श्री विवेक पटेल, श्री पंकज महावर, श्री राहुल महावर, श्री निर्भय महावर, श्री अजीत (राजा ) खंडेलवाल, श्री प्रभाष अग्रवाल, श्री राजेश शर्मा, श्री दिलीप गांधी, श्री जयेश मेहता, श्री अनुराग महावर, श्री मयुर राठौर, राजेंद्र शर्मा पूर्व सभापति नगर निगम, श्री सिद्धार्थ लाट, श्री शुभम बाहेती, श्री जतीन सोनी, श्री प्रियंक प्रकाश गांधी, श्री महेन्द्र पंडित, श्री हर्ष अग्रवाल, श्री गौरव मित्तल, श्री गौरव शर्मा, डॉ. विकास अग्रवाल, श्री विवेक गोयल, श्री जितेन्द्र शर्मा, श्री भरत भानुशाली, श्री प्रियेश अग्रवाल, श्री कल्पेश मेहता,प्रियंक विनोद गांधी, श्री राकेश अग्रवाल,श्री हितेश अग्रवाल,श्री संदेश राठी,श्री मंथन भानूशाली, श्री हर्षीत गांधी,श्री विजीत लाठ, श्री प्रणय महावर, श्री राजा रोहरा,श्री रवि पंजवानी, श्री नरेन्द्र खंडेलवाल,श्री धर्मेन्द्र गांधी,गोवर्धन सोनी,कुलेश सोनी पार्षद, पिंटू यादव पार्षद, निशित पटेल,अंकित अग्रवाल, तरुण अंबानी, अंशुल महावर, प्रजय महावर, रवि शर्मा, सूरज शर्मा,अनंत शाह, सुबोध ठाकुर,गोलू ठाकुर, अभिषेक अग्रवाल,आदित्य अग्रवाल, अतिन गुप्ता एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी प्रकाश गांधी सचिव श्री जगदीश मंदिर ट्रस्ट धमतरी ने दी।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button