नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति हरख जैन ने गौरा-गौरी पूजन में की सहभागिता

भखारा नगर की जनता को दी दीपावली की शुभकामनाएं
भखारा (प्रखर)दीपावली के पांच दिवसीय महापर्व के अंतर्गत मनाए जाने वाले गौरा-गौरी पूजन के अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति हरख जैन ने सपरिवार सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने माता गौरा और भगवान महादेव की विधिवत पूजा-अर्चना कर नगर की सुख-समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम के पश्चात अध्यक्ष ज्योति हरख जैन ने नगर के बुजुर्गों से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया और नगरवासियों से आत्मीय मुलाकात करते हुए सभी को दीपावली की हार्दिक और स्नेहिल शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि दीपावली का यह पांच दिवसीय त्योहार प्रकाश, प्रेम और सद्भाव का पर्व है — हमें इसे सामाजिक एकता और भाईचारे के संदेश के साथ मनाना चाहिए।
कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक, उपाध्यक्ष विष्णु साहू, खेमलता जितेंद्र साहू, डुमेन्द्र गैंगबेल हितेंद्र साहू, भूपेश्वरी चंदेल, चक्र सुदर्शन आदि पार्षद गण, बस्ती पंचायत पदाधिकारी गण, गौरा गौरी महिला मंडल और भखारा भठेली के नागरिक गण उपस्थित रहे।



