सिपेट कॉलेज के छात्र रोहनदीप साहू का राष्ट्रीय साहसिक शिविर हेतु चयन

धमतरी (प्रखर)केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान सिपेट, रायपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के सक्रिय स्वयंसेवक रोहनदीप साहू का चयन राष्ट्रीय साहसिक शिविर हेतु किया गया है, वे धमतरी जिले के ग्राम दर्री, पोस्ट ऑफिस खरेंगा के निवासी है। यह शिविर धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश मे दिनांक 24 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है। राहुल का चयन स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई की ओर से किया गया है। इस शिविर में छत्तीसगढ़ राज्य से कुल 10 छात्र और 10 छात्राएँ प्रतिभागी के रूप में शामिल होंगी।
सिपेट इंजीनियरिंग कॉलेज के प्लास्टिक इंजीनियरिंग में अध्ययनरत सातवें सेमेस्टर के छात्र रोहनदीप साहू शुरुआत से ही राष्ट्रीय सेवा योजना एवं समाजसेवा से जुड़े विभिन्न रचनात्मक कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेते रहे हैं था विभिन्न प्रकार के आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान किया व अभी तक रोहनदीप साहू ने 8 बार रक्तदान किया है। रोहनदीप के इस चयन पर सिपेट रायपुर के प्रधान निदेशक और प्रमुख डॉ. आलोक कुमार साहू ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि रोहनदीप ने सिपेट कॉलेज का नाम पूरे राज्य में गौरवान्वित किया है। उनका यह चयन अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्त्रोत रहेगा।



