राजधानी में छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

राजधानी में छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
रायपुर। राजधानी के डीडी नगर थाना इलाके में साइंस कॉलेज में एमएससी की पढ़ाई कर रही 25 वर्षीय एक छात्रा ने सुंदरनगर स्थित किराए के मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्रा ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। पुलिस मर्ग कायम करके नौ दिनों से जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतका का परिवार मूलत: बेमेतरा जिले का निवासी है। छात्रा की एक सहेली 17 अक्टूबर को उससे मिलने किराए के मकान में गई, तब उसने दरवाजा खुला पाया। दरवाजा भीतर से बंद नहीं था। सहेली भीतर गई तो सीलिंग फैन के रॉड में लाश फांसी पर लटकी हुई थी। छात्रा सुंदरनगर में रहती थी और वहीं घटना हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार सुसाइड नोट में लिखा, मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक छात्रा ने सुसाइड नोट लिखा है लेकिन उसने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं बताया है। उसने यह भी लिखा है कि उसे पिता का प्यार नहीं मिला। दरअसल छात्रा के माता-पिता में अलगाव हो चुका है। पिता इन दिनों बीमार हैं और मां शासकीय नौकरी में महासमुंद में पदस्थ हैं। पुलिस को छात्रा का पता बस स्टैंड के पास महासमुंद बताया गया है। थाने के विवेचना अधिकारी के मुताबिक परिजन अभी शोक में हैं। उनका विस्तृत बयान दर्ज नहीं किया गया है। परिजनों से पूछताछ और जांच के बाद पता चलेगा कि छात्रा ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की है।



