दिल्ली ब्लास्ट पर भूपेश बघेल ने उठाया सवाल, अजय चंद्राकर का पलटवार

दिल्ली ब्लास्ट पर भूपेश बघेल ने उठाया सवाल, अजय चंद्राकर का पलटवार
रायपुर। दिल्ली ब्लास्ट को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्वीट कर सवाल उठाया था। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पर लिखा कि देश की राजधानी दिल्ली में इतना बड़ा धमाका हो जाए और हम चुप बैठे रहें? आखऱि जि़म्मेदारी तय होनी चाहिए। हम सब को अपने सुरक्षाबलों पर पूरा भरोसा है। लेकिन देश के नेतृत्वकर्ताओं के लिए देश की सुरक्षा प्राथमिकता ना होना देश के लिए चिंताजनक है। पुलवामा में 300 किलो आरडीएक्स कहाँ से आया था? उसका जवाब अब तक नहीं मिला है। दिल्ली में हुए बम धमाके की खबर बेहद दुखद और चिंताजनक है। मृतकों की आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें। उनके परिवारों के प्रति हम सब की संवेदना हैं। हम सब घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। इस कठिन समय में सरकार से सवाल पूछे जाएँगे और जवाब देना होगा।
भूपेश बघेल के सवाल पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह का बयान था कि मुझ पर दबाव के चलते पाकिस्तान पर 26/11 को लेकर कार्रवाई नहीं की गई। कांग्रेस कार्यकाल में आतंकी घटनाओं पर उनका दृष्टिकोण समझौतावादी होता था, जो वोट बैंक के आधार पर चलता था। पुलवामा की घटना के बाद कुछ ही दिनों में उसका रिएक्शन हमने दिखाया। देश के गृह मंत्री की नीति जीरो टॉलरेंस वाली है। दिल्ली ब्लास्ट को लेकर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि देश विरोधी संगठन जो सक्रिय हैं, उनकी करतूत है। इसलिए इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। देश की सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही है, कुछ तथ्य मिले हैं। इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।



