पीटीएस माना में नव आरक्षकों की हुई दीक्षांत परेड

पीटीएस माना में नव आरक्षकों की हुई दीक्षांत परेड
रायपुर। पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना रायपुर के परेड ग्राउंड में आज 75वा सत्र नव आरक्षक एवं तृतीय सत्र छसबल महिला नवआरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षुओं का दीक्षांत परेड हुई। परेड ग्राउंड में संतोष कुमार सिंह भापुसे पुलिस उप महानिरीक्षक(सीसीटीएनएस/एससीआरबी) पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर के मुख्य अतिथ्य में यह परेड हुईl मुख्यातिथि का स्वागत एसपी पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना राजकुमार मिंज ने किया। दीक्षांत परेड समारोह के अवसर पर विशिष्ठ अतिथि संजय शर्मा सहायक पुलिस महानिरीक्षक, लम्बोदर पटेल सीएसपी माना, मीना चौधरी उप पुलिस अधीक्षक पीटीएस राजनांदगांव उपस्थित रहे। उप पुलिस अधीक्षक राकेश बघेल, अर्चना चौधरी, अंजली येरेवार, लता चौरे, गंगा धुर्वे पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना रायपुर एवं समस्त स्टॉफ अधि./कर्म. तथा प्रशिक्षुओं के परिजन उपस्थित रहे l



