मितानिन बहनें हमारे स्वास्थ्य सेवा की आधारशिला हैं -ज्योति जैन

मितानिन सम्मान कार्यक्रम भखारा में हुआ
भखारा (प्रखर) नगर पंचायत में मितानिन दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर के सभी मितानिन बहनें एवं ब्लॉक समन्वयकों का विशेष सम्मान आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति जैन ने की। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं नगरवासियों ने मितानिनों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें स्वास्थ्य व्यवस्था की आधारशिला बताया।
अपने उद्बोधन में अध्यक्ष ज्योति जैन ने कहा कि “मितानिन केवल स्वास्थ्य कार्यकर्ता नहीं, बल्कि हर घर की भरोसेमंद साथी हैं। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी जन-स्वास्थ्य की सेवा में कभी पीछे कदम नहीं रखा। नगर पंचायत सदैव मितानिनों के साथ है और उन्हें हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।”
समारोह के दौरान ब्लॉक समन्वयक द्वय मोंगरा साहू एवं सुशीला निर्मलकर, एम टी पुष्पा साहू ने मितानिनों द्वारा किए जा रहे कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि मितानिन टीकाकरण, पोषण कार्यक्रम, गर्भवती महिलाओं की देखरेख, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, कुपोषण मुक्ति अभियान तथा स्वास्थ्य परामर्श जैसे कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में लगातार सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि मितानिनों की मेहनत से ही स्वास्थ्य जागरूकता की पहुंच हर घर तक संभव हो पाई है।
आयोजित सम्मान समारोह में सभी मितानिनों का स्वागत कर साड़ी देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर मितानिनों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने इस अनूठे आयोजन के लिए नगर पंचायत को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इस सम्मान से उनका आत्मविश्वास और बढ़ा है। उन्होंने आगे भी अधिक ऊर्जा और समर्पण के साथ काम करने का वचन दिया। मितानिन क्लैप करके अध्यक्ष के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
कार्यक्रम में नगर पंचायत के महिला पार्षदगण भूपेश्वरी चंदेल, चांदनी साहू सहित टिकेश्वरी यादव,जयंत्री साहू,भूनेश्वरी साहू, प्रीति साहू,मनभा गायकवाड,गोमती साहू, कृष्णा साहू लक्ष्मी बंजारे, सुलोचना साहू, मीना साहू,देवकी कोसरे,अमेरिका, योगेश्वरी,संतोषी साहू,प्रमिला बेड़गे आदि मितानिन उपस्थित रहे। पूरे समारोह का माहौल उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायी रहा।



