मतदाता सूची में ज्यादा से ज्यादा लोगों का नाम जुड़वाए – नीशु चन्द्राकर

एसआईआर को लेकर कांग्रेस की बैठक
धमतरी (प्रखर) ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भखारा के मड़ेली मंडल , सेमरा मंडल मे निर्वाचन विभाग की ओर से चलाए जा रहे गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर मंडल, सेक्टर, बूथ पदाधिकारियों की मौजूदगी में विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में विशेष रूप से एसआईआर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भखारा प्रभारी नीशू चन्द्राकर, लोकसभा प्रभारी SIR तारिणी चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष राजू साहू , पूर्व जनपद अध्यक्ष कुरूद शारदा लोकनाथ साहू , जिला पंचायत सदस्य नीलम चंद्राकर, समाज सेवी सतीश चंद्राकर, जनपद सदस्य देमार योगेश मार्कण्डेय, युवा नेता ललित यादव उपस्थित रहे। बैठक में मंडल अध्यक्षों के द्वारा एसआईआर प्रक्रिया मे होने वाले परेशानियों के संबंध में अवगत कराया गया. ब्लॉक प्रभारी नीशू चंद्राकर ने कहा की चुनाव आयोग जिस प्रकार कार्य चल रहीं है उससे प्रतीत होता है की चुनाव आयोग लोकतंत्र और विपक्षी दलों को खत्म करने का भयावह षडयंत्र रचने का कार्य कर रही है. चुनाव आयोग पूरी तरह भाजपा के साए में काम कर रहा है। तारिणी चंद्राकर ने कहा कि देश में हर मोर्चे पर विफल केंद्र के मोदी सरकार देश को झूठी सपने दिखाकर धर्म और राष्ट्रवाद के नाम पर तीसरी बार देश की सत्ता में काबिज हो चुके हैं. देश की जनता भाजपा की इन नीतियों मे नहीं आने वाली हैं. यही कारण है कि अब चुनाव आयोग जैसे संविधानिक संस्था का दुरुपयोग कर लोकतंत्र को ही खत्म करने की ओर आगे बढ़ रहे हैं. ब्लॉक अध्यक्ष राजू साहू ने कहा कि चुनाव आयोग के कार्य प्रणाली चिंता जनक है. देश की आजादी और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कांग्रेस पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता को पुनः एक जूटता के साथ सरकार की इस लोकतंत्र विरोधी नीतियों से लड़ना होगा. इस दौरान जोन प्रभारी मड़ेली महेन्द्र साहू , मंडल अध्यक्ष गैंदलाल साहू , चमनलाल साहू , गौतम देवांगन, परमेश्वरी साहू , दिलीप साहू , दयालु राम साहू, कृष्णदयाल साहू , दसेलाल साहू, द्वारिका प्रधान , हितेंद्र साहू , बुधारू साहू , ताजेश्वर साहू , गिरधारी लाल, चंद्रकांत साहू , नंद साहू , भीखम निषाद, जागेश्वर धनकर, मित्रभान सिन्हा, योगेश्वर धनकर , टकेश्वर सिन्हा, चैनेश्वर साहू , झूमर पटेल व बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।



