किसानों को धान खरीदी में हो रही परेशानियों पर मुखर हुवे कांग्रेस नेता नीशू चन्द्राकर

एग्रोटेक पंजीयन की समस्या से संयुक्त खातेदारी,रकबा त्रुटि, के कृषक है पर परेशान, प्रशासनिक व्यवस्था लचर सुनने वाला नहीं है कोई-: नीशू चन्द्राकर
धमतरी(प्रखर) छत्तीसगढ़ शासन द्वारा एग्रोटेक पंजीयन के नाम पर किसानों को परेशान किया जा रहा है अनेक किसान सोसाइटियों का चक्कर लगा लगा कर थक गए हैं लेकिन अपने उपज को बेचने में सफल नहीं हुआ है किसानों की धान खेतों में पड़ी हुई है इससे आक्रोशित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर ने कहा है कि अति शीघ्र समिति स्तर पर किसानों को राहत नहीं दिया गया तो किसानों के साथ मिलकर लोकतांत्रिक पद्धति से आंदोलन किए जाने के लिए हम बाध्य होंगे श्री चन्द्राकर ने आगे कहा है कि संयुक्त खातेदारी के नाम पर पहले एग्रोटेक पंजीयन में परेशानियों का सामना किसानों को करना पड़ा उसके बाद कैरी फॉरवार्ड के नाम पर धान बेचने के लिए किसानों को रोका गया अब रकबा में त्रुटि बताया जा रहा है जिसके लिए वास्तव में जिम्मेदार शासन प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी हैं लेकिन इसका खामियाजा किसान भुगत रहा है। वर्तमान में धमतरी विकासखंड क्षेत्र के 5000 कृषक इस समस्या से पीड़ित है अकेले कंडेल नवागांव में 400 किसान धान बेचने से वंचित है वहीं प्राथमिक कृषि सहकारी समिति बोडरा डी मे लगभग 300 किसानों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है।इस दौरान चंद्राकर जी के साथ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम साहू, पूर्व जोन अध्यक्ष डाही डॉ. ओमप्रकाश सेन सेमरा डी, समाज सेवी सतीश चंद्राकर, पुनउ निर्मलकर, चमन साहू, लल्ला चंद्राकर, सुखदेव ध्रुव, पुष्पेंद्र साहू पूर्व उपसरपंच पूरी , ललित यादव, भगत ऊईके, व बड़ी संख्या में किसान ग्रामीण जन उपस्थित थे।



