छत्तीसगढ़

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना साहू ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना

प्रधानमंत्री के विचार राष्ट्र निर्माण की भावना को और मजबूत करते हैं – रंजना साहू

धमतरी(प्रखर) मन की बात का 128वाँ संस्करण आज प्रसारित हुआ,जिसमे प्रत्येक माह की तरह इस माह भी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना साहू जुड़ी और मन की बात कार्यक्रम को सुना,श्रीमती रंजना साहू ने प्रेस नोट जारी कर कहा आज के मन की बात में प्रधानमंत्री जी ने देशभर में चल रहे सामाजिक प्रयासों, सामूहिक भागीदारी और जन-जागरूकता को बढ़ाने वाले अनेक प्रेरक उदाहरण साझा किए। उन्होंने भव्य राम मंदिर पर धर्मध्वजा के आरोहण, संविधान दिवस, वंदे मातरम् के गौरवशाली 150 वर्ष, कुरुक्षेत्र में पांचजन्य स्मारक का लोकार्पण, प्राकृतिक खेती, काशी तमिल संगमम्, Vocal for Local और उत्तराखंड के विंटर टूरिज़्म जैसे अनेकों विषयों पर अपने विचार देशवासियों से साझा किए। उन्होंने उन नागरिकों की सराहना भी की, जो अपने छोटे–छोटे प्रयासों से समाज में बड़ा बदलाव ला रहे हैं। मेरे लिए मन की बात हमेशा जन-संवाद का एक प्रेरक मंच रही है, जहां देश की सकारात्मक कहानियां, लोकशक्ति के उदाहरण और राष्ट्रनिर्माण की दिशा में जनता की भूमिका नई ऊर्जा देती है। प्रधानमंत्री जी के विचार राष्ट्र निर्माण की भावना को और मजबूत करते हैं। यह कार्यक्रम हम सभी को जोड़ता है, प्रेरित करता है और यह विश्वास दिलाता है कि राष्ट्र का बदलाव तब सबसे मजबूत होता है जब हर नागरिक उसमें अपना सक्रिय योगदान देता है।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button