प्रधानमंत्री की अभिव्यक्ति आमजनमानस के लिए रहा प्रेरणादायक और प्रोत्साहनवर्धक -: प्रीतेश गांधी

भाजपा प्रदेश सह कार्यालय मंत्री प्रीतेश गांधी ने सुना पीएम मोदीजी के मन की बात का 128वां एपिसोड
धमतरी (प्रखर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माह के अंतिम रविवार को मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को सम्बोधित करते हैं नवंबर माह के अंतिम रविवार को 128वां एपिसोड भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह कार्यालय मंत्री प्रीतेश गांधी ने श्रवण करने के पश्चात कहा कि प्रधानमंत्री जी का संबोधन देश के आम जनमानस के लिए प्रेरणादायक और प्रोत्साहनवर्धक रहा उन्होंने देश के संविधान के प्रति अपनी समर्पण व आस्था को संविधान दिवस 26 नवंबर के माध्यम से रेखांकित करते हुए हमारे आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी की जन्मभूमि अयोध्या में धर्म ध्वजा सनातन संस्कृति के प्रतीक भगवा ध्वज को स्थापित करने को एक महत्वपूर्ण अवसर बताया । प्रीतेश गांधी ने आगे कहा है कि प्रधानमंत्री के रूप में लंबे समय तक देश की जनता से प्रत्यक्ष रूप से सीधे ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से संवाद करना एक प्रधान सेवक की अपनी जनता के प्रति समर्पण की भावनाओं को प्रदर्शित करता है जिसमें धर्म, संस्कृति,साहित्य,खेल, समाज सहित देश-विदेश के प्रत्येक बिंदुओं पर फोकस रहता है और यही एक जन सेवक की महत्वपूर्ण विशेषता भी है जिसके लिए मन की बात प्रत्यक्ष एवं साक्षात उदाहरण के रूप में आम जनता के समक्ष प्रस्तुत है।



