छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से, विपक्ष ने किया बहिष्कार

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से, विपक्ष ने किया बहिष्कार
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज 14 दिसंबर रविवार से शुरू हो रहा है। नवीन विधानसभा भवन में यह सत्र आयोजित किया जा रहा है। वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने पहले दिन की कार्यवाही का बहिष्कार किया है।
बता दें कि आज 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक विधानसभा का शीतकालीन सत्र आयोजित है। सत्र के दौरान कुल 4 बैठकें होंगी। 628 प्रश्नों की सूचना प्राप्त हुई है। इसमें 333 तारांकित प्रश्न और 295 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं। 99.17 प्रतिशत प्रश्न ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं। 48 ध्यानाकर्षण होगा। एक लोक महत्व के विषय पर चर्चा होगी। 9 अशासकीय संकल्प, शून्यकाल 4, याचिका 77 पर भी चर्चा होगी।



