विधानसभा में बेरोजगारी भत्ता के मुद्दे पर हंगामा, मंत्री गुरु खुशवंत के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष का वॉकआउट

विधानसभा में बेरोजगारी भत्ता के मुद्दे पर हंगामा, मंत्री गुरु खुशवंत के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष का वॉकआउट
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन काफी हंगामेदार रहा। सदन में बेरोजगारी भत्ता के मुद्दे पर हंगामा मच गया। पक्ष-विपक्ष के बीच जमकर नारेबाजी के बीच मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सदन में शिवराज पाटिल के निधन की सूचना दी। इसके बाद स्पीकर, मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, संसदीय कार्य मंत्री ने श्रद्धांजलि दी। दिवंगत शिवराज पाटिल के सम्मान में सदन की कार्रवाई 10 मिनट स्थगित की गई।
कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने प्रश्नकाल में बेरोजगारों का मुद्दा उठाया। उन्होंने पूछा कि 1 अप्रैल 2024 की स्थिति में प्रदेश में पंजीकृत बेरोजगारों की कुल संख्या कितनी है? जवाब में मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि 1 अप्रैल 2024 तक की स्थिति में 11 लाख 39 हजार 656 पंजीकृत बेरोजगार हैं। मंत्री के जवाब में बेरोजगारों को रोजगार इच्छुक बताया गया। मंत्री ने कहा कि बरोजगारों के लिए रोजगार मेला, प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। अभी की स्थिति में करीब 15 लाख के आसपास पंजीकृत बेरोजगार हैं। मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि बहुत जल्द राज्य स्तरीय रोजगार मेला आयोजित होगा, जिसमें एक साथ 14 हजार से ज्यादा लोगों को हम रोजगार देंगे।
कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने सवाल किया कि क्या प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। इस पर मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि हमलोग युवाओं को सक्षम बना रहे हैं। इस पर विधायक ने सवाल किया कि युवाओं को योजना का लाभ कब देंगे?
इसके साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मुझे विधानसभा से जवाब में मिला है कि ये योजना बंद नहीं हुई है, फिर योजना का लाभ क्यों नहीं दिया जा रहा, कब बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा? इस पर मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा- हम युवाओं को सक्षम और सामर्थ्यवान बना रहे हैं। भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार ने बजट में योजना के तहत प्रावधान किया है लेकिन दे नहीं रही, ये युवाओं के साथ धोखा है। इसके साथ सदन में पक्ष-विपक्ष में नोक-झोंक शुरू हो गई। आखिरकार मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने वॉकआउट किया।



