छत्तीसगढ़

अमर शहीदों की स्मृति में आयोजित अंतरविभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांचक समापन

स्वास्थ्य विभाग ने शिक्षा विभाग पर रोमांचक जीत दर्ज कर बनी विजेता

धमतरी(प्रखर) जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस अमर शहीदों एवं स्वर्गीय संतोष नेताम की स्मृति में आयोजित अंतरविभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज शाम भव्य एवं भावनात्मक समापन हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग–2 के मध्य खेला गया, जिसमें दर्शकों को रोमांच से भर देने वाला मुकाबला देखने को मिला। फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए शिक्षा विभाग–2 की टीम ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 69 रनों का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग के सामने रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट खोकर अंतिम क्षणों में मुकाबला अपने नाम कर लिया और इस अंतरविभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के इतिहास में विजेता के रूप में अपना नाम दर्ज कराया।

पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित हुईं विजेता टीमें एवं खिलाड़ी


समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में पुलिस अधीक्षक  सूरज सिंह परिहार, स्वर्गीय संतोष नेताम की धर्मपत्नी श्रीमती रश्मि नेताम (एडीजे), डीएफओ श्री कृष्ण जाधव, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी, सीएमएचओ डॉ. यू.के. कौशिक, डीपीएम श्रीमती प्रिय कंवर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा विजेता स्वास्थ्य विभाग एवं उपविजेता शिक्षा विभाग की टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए जिनमें
बेस्ट फेयर प्ले टीम : राजस्व विभाग, कुरूद, मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज : लोकेश साहू, बेस्ट बैट्समैन : कैलाश साहू (सब इंजीनियर, लोक निर्माण विभाग), बेस्ट बॉलर : मुकेश ध्रुव (सिंचाई विभाग), बेस्ट फील्डर : लोकेश बाघमार (शिक्षा विभाग), बेस्ट विकेट कीपर : राहुल चावरे (शिक्षा विभाग) शामिल है।

समापन समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने कहा कि अमर शहीदों के त्याग और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विभागों के बीच सौहार्द, टीम भावना, स्वस्थ वातावरण एवं फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाना था। उन्होंने कहा कि खेल भावना जीवन के हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा देती है।

वहीं स्वर्गीय संतोष नेताम की धर्मपत्नी श्रीमती रश्मि नेताम ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया है। विभागों के बीच बनी टीम भावना आगे भी बनी रहे और सभी अपने एवं अपने परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

कार्यक्रम के अंत में अमर शहीदों एवं स्वर्गीय संतोष नेताम को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रतियोगिता के सफल संचालन में अहम भूमिका निभाने वाले अंपायरों—श्री प्रखर श्रीवास्तव, जितेंद्र साहू, नवनीत पचौरी, प्रफुल्ल योगी, सतीश साहू, गोपेश साहू, प्रणव यादव एवं संदीप सिंह—को सम्मानित किया गया ऑनलाइन स्कोरिंग सुविधा प्रदान करने वाले क्रिक हीरोज के रूप में श्री जायस सर्व तथा आयोजन की रूपरेखा तैयार कर सफल संचालन में विशेष सहयोग देने वाले श्री विमल साहू, आर.एन. राठौर, नकुल वर्मा, राम अवतार राजपूत, धर्म सिंह, शशांक मिश्रा, राम साहू एवं मनीष यादव को भी सम्मान प्रदान किया गया।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button