तेज रफ़्तार का कहर, सडक़ हादसे में सीआरपीएफ जवान की मौत, एक घायल

तेज रफ़्तार का कहर, सडक़ हादसे में सीआरपीएफ जवान की मौत, एक घायल
बिलासपुर। तोरवा थाना इलाके में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी.हादसे में एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई। वहीं, उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल है, जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, कोरबा जिले के हरदीबाजार के जोरहाडबरी निवासी मनीष कुमार आदिले सीआरपीएफ के जवान थे। उनकी पोस्टिंग श्रीनगर में थी। पिछले दिनों वो छुट्टियों पर घर आए थे। उनका एक मकान बिलासपुर में भी है, जहां उनका परिवार रहता है। 17 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती पर्व मनाने के लिए वो अपने गांव गए थे। उनके साथ उनका दोस्त उदय पाल भी था। गुरुवार तडक़े दोनों बाइक में सवार होकर बिलासपुर आ रहे थे।

करीब तीन बजे कोरबा से लौटते बाइक सवार दोनों तोरवा स्थित लालखदान ओवर ब्रिज के पास पहुंचे थे। उसी समय पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक से उछलकर दोनों गिर गए, जिससे मनीष के सिर में गंभीर चोटें आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, उसका दोस्त उदय पाल भी बुरी तरह से घायल हो गया। राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच शव को पीएम के लिए भेजा, और उदय पाल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।


