तमनार हिंसा में महिला पुलिस कर्मियों के फसने के बाद भाग गए थे काबिल अफसर

वीडियो सामने आने के बाद रायगढ़ एसपी ने साधी चुप्पी
रायपुर। रायगढ़ के तमनार हिंसा मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है। प्रदर्शनकारियों द्वारा महिला सिपाही को अर्धनग्न कर मारपीट मामले में पुलिस ने दो संदेहियों को पकड़ा है। महिला सिपाही का वीडियो वायरल होने पर हुए खुलासे के बाद पुलिस विभाग में हडक़ंप मच गया। प्रदर्शन में महिला पुलिसकर्मियों के फंसने के बाद सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके से भाग खड़े हुए थे। घटना के दौरान एक एडिशनल एसपी, एक डीएसपी और आधा दर्जन टीआई समेत सौ से अधिक जवान मौके पर थे। फिर भी प्रदर्शनकारियों ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की थी। कल इस मामले में मीडिया में खबर चलने पर पुलिस विभाग में हडक़ंप मच गया था। वहीँ रायगढ़ एसपी मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।
मामले में कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा आंदोलनों के उग्र रूप के पीछे कांग्रेस समर्थित लोग रहते हैं। छत्तीसगढ़ की प्रवृत्ति के विपरीत काम हो रहा है। शांत राज्य में इस तरह की घटना दुर्भाग्यजनक है।
मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा दोषियों पर कार्रवाई होगी
तमनार में महिला आरक्षक के वायरल वीडियो पर मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा घटना गलत और निंदनीय है। प्रदर्शनकारियों को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। शांति से अपनी बात रखनी चाहिए थी। मंत्री ने कहा कानून अपना काम कर रहा है, दोषियों पर कार्रवाई होगी।
उल्लेखनीय है कि रायगढ़ जिले के तमनार में हुई हिंसा का एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में कुछ लोग खेत में एक महिला पुलिस कर्मी से मारपीट करते दिख रहे हैं। आरोपी वीडियो में महिला पुलिस कर्मी के वस्त्र खींच कर फाड़ रहे हैं। इस बीच महिला पुलिसकर्मी मदद की गुहार लगाती दिख रही है इसके बावजूद उसके साथ यह बर्बरता की गई। ग्रामीण महिला पुलिसकर्मी के साथ खुलकर गाली गलौज भी कर रहे है। इस दौरान महिला पुलिसकर्मी कह भी रही है कि वह इस थाना क्षेत्र की नहीं है,उसे बाहर से बुलाया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर दो लोगों को पकड़ा है।



