छत्तीसगढ़

डिप्टी सीएम अरुण साव पर भूपेश बघेल की टिप्पणी से साहू समाज में नाराजगी, एसपी को सौपेंगे ज्ञापन

डिप्टी सीएम अरुण साव पर भूपेश बघेल की टिप्पणी से साहू समाज में नाराजगी, एसपी को सौपेंगे ज्ञापन

रायपुर। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल की टिप्पणी के बाद प्रदेश साहू समाज में नाराजगी है। छत्तीसगढ़ साहू समाज ने सभी जिलों में एसपी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। समाज की ओर से सभी जिला अध्यक्षों को पात्र जारी किया गया है। यह ज्ञापन डिप्टी सीएम अरुण साव पर भूपेश बघेल की टिप्पणी के संदर्भ में दिया जाएगा। मामले में साहू समाज के अध्यक्ष नीरेन्द्र साहू 5 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। ज्ञापन सौंपने के लिए साहू समाज ने सभी जिलाध्यक्षों को पत्र जारी किया है। साहू समाज ने जारी पत्र में कहा है कि, भूपेश बघेल 10 दिनों के अंदर माफी मांगें। यदि भूपेश बघेल अपना बयान वापस नहीं लेते हैं तो समाज आंदोलन करने पर मजबूर होगा। साहू समाज ने कहा कि उनके गौरव डिप्टी सीएम अरुण साव के खिलाफ टिप्पणी की गई है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गौरतलब है कि, पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर के लिंगियाडीह में पिछले 37 दिन से चल रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव पर हमला बोला था। उप मुख्यमंत्री अरुण साव पर टिप्पणी कर कहा था कि दो साल में केवल 950 मीटर सडक़ बन सकी और किसी भी मामले में काम नहीं हो पा रहा। उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि वे डटे रहें, कोई उन्हें नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा। पूर्व सीएम की इसी टिप्पणी के बाद से प्रदेश साहू संघ बघेल के खिलाफ मुखर हो गया है और कार्रवाई की मांग कर रहा है।

भूपेश बघेल ने भाषा की सीमा नहीं समझी : विजय शर्मा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उप मुख्यमत्री अरुण साव की तुलना बंदर से किए जाने पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी कहा कि बड़े नेता हैं, ऐसी भाषा नहीं होनी चाहिए। शब्दों की एक सीमा होती है, इसे समझना चाहिए। विजय शर्मा ने भूपेश बघेल के बयान पर मीडिया से चर्चा में कहा कि जैसे उन्होंने भाषा की सीमा नहीं समझी, वैसे ही उन्होंने भ्रष्टाचार में भी सीमा नहीं समझी, ऐसा भ्रष्टाचार किया जो कहीं नहीं हुआ। उन्होंने भ्रष्टाचार में भी नवाचार किया। उनके परिवार के किसी पर टिप्पणी की जाए तो उन्हें भी अच्छा नहीं लगेगा। हमारी पार्टी में गिरे हुए को उठाने का काम किया जाता है, खुद गिराने का काम नहीं करते हैं।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button