सिंधी समाज ने नवनियुक्त शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौतम वाधवानी का किया भव्य सम्मान

धमतरी(प्रखर) पूज्य पंचायत सिंधी समाज के तत्वावधान में आमापारा स्थित सिंधी धर्मशाला में नवनियुक्त शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गौतम वाधवानी के सम्मान में भव्य एवं गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों, महिला–पुरुषों, युवाओं तथा गणमान्य नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। समारोह का वातावरण उत्साह, एकजुटता और सामाजिक सरोकारों से ओतप्रोत नजर आया कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। समाज के मुखिया चंदूलाल जसवानी ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में समाज के युवाओं को राजनीति और सामाजिक जीवन में सक्रिय भागीदारी निभाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राजनीति केवल सत्ता का माध्यम नहीं, बल्कि समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण का सशक्त जरिया है। युवाओं को आगे आकर समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने, शिक्षा, स्वास्थ्य और सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहन लालवानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने गौतम वाधवानी को शहर अध्यक्ष बनाकर जनता के बीच जाकर उनके अधिकारों के लिए आवाज उठाने का अवसर दिया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि गौतम अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करेंगे तथा शहर के विकास और जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि समाज के युवाओं को नेतृत्व का अवसर मिलना गर्व की बात है और इससे आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी।
सम्मान समारोह के दौरान नवनियुक्त शहर अध्यक्ष गौतम वाधवानी का शॉल, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया। अपने उद्बोधन में गौतम वाधवानी ने समाज के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो सम्मान और स्नेह मिला है, वह उनके लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि समाज और शहर के वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन, युवाओं के सहयोग और समाज के आशीर्वाद से वे सदैव सभी वर्गों की आवाज बनकर खड़े रहेंगे और जनसेवा को अपनी प्राथमिकता बनाए रखेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शहर के विकास, सामाजिक सौहार्द और जनहित के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगे।कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष तेजवानी एवं बंटी वाधवानी ने किया। समारोह में समाज के उपाध्यक्ष रामचंद्र वाधवानी, अशोक वाधवानी, अशोक चारवानी, अशोक दुंबानी, अमर पिंजानी, जयरामदास वाधवानी, लक्ष्मणदास वाधवानी, दरियानामल वाधवानी, रजत जसूजा, राहुल बख्तानी, हरी वाधवानी, नरेश वाधवानी, अनिल चिमनानी, पवन वाधवानी, दिलीप बजाज, यश राजपूत, इंद्रकुमार वाधवानी, दौलत वाधवानी, दीपक लालवानी, सोनू वाधवानी, विजय वाधवानी, सोनू रूपरेला, बलराम मुंजवानी, मनीष रंझानी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
अंत में समाज की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया और कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ।



