प्रभु श्रीराम हैं संस्कार, सभ्यता और शाश्वत संबंधों के संवाहक – प्रीतेश गांधी

अयोध्या राम मंदिर निर्माण की हिंदी वर्षगांठ के पश्चात 22 जनवरी की भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश सह कार्यालय मंत्री प्रीतेश गांधी ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं
बोडरा (डी) मार्केट धाम में मंदिर निर्माण उत्सव, संत समागम एवं विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन
धमतरी। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण की हिंदी तिथि पौष मास शुक्ल पक्ष द्वादशी (12) को देश-विदेश में अपार श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाए जाने के पश्चात अंग्रेजी तिथि 22 जनवरी के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश सह कार्यालय मंत्री प्रीतेश गांधी ने समाज की सुख-शांति एवं समृद्धि के लिए प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करते हुए समस्त नागरिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर श्री प्रीतेश गांधी ने कहा कि आज **प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी** के नेतृत्व में भारत निरंतर विकास और नव-निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहा है तथा विश्व पटल पर एक नई पहचान स्थापित कर रहा है। इसका सजीव और प्रमाणिक उदाहरण अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण है। लगभग **500 वर्षों तक टेंट में विराजमान रहने** के पश्चात आज प्रभु श्रीराम करोड़ों हिंदुओं के लिए आस्था और श्रद्धा के प्रमुख तीर्थ के रूप में स्थापित हुए हैं।श्री प्रीतेश गांधी ने कहा प्रभु श्रीराम केवल आराध्य ही नहीं, बल्कि **संस्कृति, संस्कार और शाश्वत संबंधों की पवित्रता के संवाहक** हैं। उनके आदर्शों से प्रेरित होकर ही समाज में विश्व बंधुत्व की भावना सुदृढ़ होती है, जो वर्तमान समय की अनेक चुनौतियों के समाधान का सार्थक आधार बन सकती है।
इसी क्रम में बोडरा (डी) मार्केट धाम परिसर में स्थित भगवान राम दरबार मंदिर के निर्माण का वार्षिक उत्सव संत समागम एवं विशेष पूजा-अर्चना के साथ श्रद्धा पूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकाल गांव की गलियों में कलश यात्रा के साथ हुई। इस धार्मिक आयोजन में श्री प्रीतेश गांधी सहित अनेक धर्मप्रेमी नागरिकों ने सहभागिता कर आयोजन की गरिमा को बढ़ाया। प्रमुख रूप से उपस्थित जनों में नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, समाजसेवी, योगेश गांधी, बजरंगदास, प्रवीण साहू, राजेश्वर साहू, रामकृष्ण निषाद, सोमनाथ ध्रुव, देवेंद्र मंडावी, संत श्री सीताराम, पन्नालाल साहू, राजेंद्र साहू, रामचरण, तारक, गोपी किशन साहू, ताराचंद पाल, पवन यादव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।



