छत्तीसगढ़

राजधानी में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू, संजीव शुक्ला रायपुर के पहले कमिश्नर नियुक्त

एसएसपी लाल उमेद सिंह को जशपुर की जिम्मेदारी

रायपुर। राज्य शासन ने आज से रायपुर में कमिश्नर प्रणाली लागू कर दी है। सन 2004 बैच के वरिष्ठ आईपीएस ऑफिसर संजीव शुक्ला को रायपुर का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। देर रात 15 आईपीएस ऑफिसर्स का ट्रांसफर किया गया। कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है। इस ट्रांसफर लिस्ट में कई चर्चित चेहरों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईपीएस अमित तुकाराम को अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन गृह पुलिस विभाग मंत्रालय के उप सचिव ने आदेश जारी कर दिये हैं।

बता दें कि यह स्थानांतरण पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने के लिये और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम है। सूची के मुताबिक, रायपुर के एसएसपी लाल उमेद सिंह को जशपुर का नया एसएसपी बनाया गया है। रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक रहे दिव्यांग पटेल को रायपुर का नया पुलिस अधीक्षक (रेल) नियुक्त किया गया है। वहीं जशपुर के पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह को रायगढ़ का नया पुलिस अधीक्षक का दायित्व दिया गया है।

वहीँ रामगोपाल को पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज से बिलासपुर रेंज भेजा गया है। अभिषेक शांडिल्य को पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज से दुर्ग रेंज में स्थानांतरित किया गया है। उमेश प्रसाद गुप्ता को सेनानी 14वीं वाहिनी बालोद से पुलिस उपायुक्त रायपुर नगरीय के पद पर नियुक्त किया गया है। संदीप पटेल, जो सेनानी 16वीं वाहिनी नारायणपुर में थे, अब पुलिस उपायुक्त रायपुर पश्चिम रायपुर नगरीय के रूप में कार्य करेंगे। मयंक गुर्जर को सेनानी 15वीं वाहिनी दंतेवाड़ा से पुलिस उपायुक्त उत्तर रायपुर नगरीय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विकास कुमार, जो पुलिस अधीक्षक एसआईबी पुलिस मुख्यालय रायपुर में थे, अब पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक एवं प्रोटोकाल रायपुर नगरीय होंगे।

राजनाला स्मृतिक को पुलिस अधीक्षक एसटीएफ बघेरा से पुलिस उपायुक्त क्राइम एवं साइबर रायपुर नगरीय के पद पर स्थानांतरित किया गया है। श्वेता श्रीवास्तव, जो पुलिस अधीक्षक रायपुर रेल थीं, अब पुलिस अधीक्षक रायपुर ग्रामीण के रूप में कार्य करेंगी। ईशु अग्रवाल को नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक रायपुर से पुलिस सहायक आयुक्त आजाद चौक रायपुर नगरीय की नई जिम्मेदारी दी गई है। इन नियुक्तियों से प्रदेश की कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी।

आईपीएस डॉ. संजीव शुक्ला ने संभाला पुलिस आयुक्त का पदभार

रायपुर। रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर आईपीएस डॉ. संजीव शुक्ला ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। जीई रोड स्थित नए कमिश्नर कार्यालय में उन्होंने ज्वाइनिंग दी। इस दौरान सभी एसीपी, डीसीपी समेत आलाधिकारी मौजूद रहे। संजीव शुक्ला का जन्म 08 जनवरी 1967 को हुआ. वह 2004 बैच के आईपीएस अफसर हैं. साल 1990 में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी एमपीपीएससी से उनका चयन हुआ था. उन्होंने राजधानी रायपुर के दुर्गा कॉलेज से अपनी एमकॉम की पढ़ाई पूरी की, इस दौरान वह छात्र राजनीति में काफी सक्रिय थे. संजीव शुक्ला पहले राज्य पुलिस सेवा में चयनित हुए और बाद में पदोन्नति के माध्यम से भारतीय पुलिस सेवा में आए. अपने सेवाकाल के दौरान संजीव शुक्ला दुर्ग जिले में लगभग 7 वर्षों तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ रहे. उन्हें उत्कृष्ट और विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जा चुका है.

जिले से रेंज तक संभाली अहम जिम्मेदारियां
दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक के तौर पर डॉ. संजीव शुक्ला ने अपनी सेवाएं दी हैं. इसी जिले में उन्होंने पहले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में पद संभाला. इस दौरान उनकी कार्यशैली को कड़ा और अपराध नियंत्रण में प्रभावी माना गया. दुर्ग जिले के बाद उन्हें बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के रूप में नियुक्ति हुई. इस दौरान कानून-व्यवस्था, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और संगठित अपराध से जुड़े मामलों में अहम भूमिका निभाई.

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button