छत्तीसगढ़

कुरूद में सनसनीखेज लूट का 24 घंटे में खुलासा, तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार


सुबह-सुबह हॉकर को निशाना बनाने वाले आरोपी पुलिस की त्वरित कार्रवाई में दबोचे गए, शत-प्रतिशत लूटा गया माल बरामद


धमतरी(प्रखर) कुरूद थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज लूट की वारदात का धमतरी पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित शत-प्रतिशत लूटा गया माल बरामद कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने मुख्य आरोपी की गुंडा फाइल खोलने एवं जिलाबदर की कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी अनमोल साहू (19 वर्ष) निवासी ग्राम गाड़ाडिह, थाना कुरूद ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 21 जनवरी 2026 की सुबह करीब 5:30 बजे जब वह ऐडवेंचर स्कूल कुरूद के पास से परीक्षा का पेपर ले जा रहा था, तभी तीन अज्ञात व्यक्तियों ने रास्ता रोककर मां-बहन की अश्लील गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने डंडे से मारपीट कर उसके पास से Redmi 8A एवं POCO C71 मोबाइल फोन तथा 2,000 रुपये नकद लूट लिए।
लूट के दौरान संघर्ष में दो आरोपियों के चेहरे से कपड़ा हट गया, जिनमें से एक की पहचान गौरव यादव उर्फ बंठा निवासी कुरूद के रूप में हुई, जबकि तीसरे आरोपी का चेहरा ढंका होने के कारण पहचान नहीं हो सकी। मामले में थाना कुरूद में धारा 126(2), 309(4) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।
घटना को गंभीरता से लेते हुए कुरूद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गौरव यादव उर्फ बंठा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी के मेमोरेंडम कथन के आधार पर घटना में शामिल अन्य दो आरोपियों जीत भारती निवासी चरमुडिया एवं लीला राम ध्रुव निवासी गोडपारा कुरूद को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया। कार्यपालन दंडाधिकारी के समक्ष कराई गई पहचान परेड में प्रार्थी ने तीनों आरोपियों की पहचान की।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से Honda Lio मोटरसाइकिल (CG 05 AS 9336), दोनों मोबाइल फोन एवं 1,500 रुपये नगद बरामद कर विधिवत जप्त किया। पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर तीनों आरोपियों को अपराध क्रमांक 19/2026 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी
गौरव यादव उर्फ बंठा (20 वर्ष), निवासी इंदिरा नगर, कुरूद
जीत भारती (21 वर्ष), निवासी सतनामी पारा, चरमुडिया
लीला राम ध्रुव (24 वर्ष), निवासी गोडपारा, कुरूद
मुख्य आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास
मुख्य आरोपी गौरव यादव उर्फ बंठा के विरुद्ध थाना कुरूद में लूट, चोरी, गृहभेदन, मारपीट, आपराधिक धमकी एवं आर्म्स एक्ट सहित 12 से अधिक अपराध दर्ज हैं। इसके अलावा उसके विरुद्ध बीएनएसएस के तहत इस्तगाश की कार्रवाई भी की जा चुकी है। वहीं लीला राम ध्रुव एवं जीत भारती के विरुद्ध भी पूर्व में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
धमतरी पुलिस की इस त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मचा है और आम नागरिकों ने पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की है।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button