धमतरी में जल संसाधन विभाग की 22वीं राज्य स्तरीय अंतर क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

बस्तर, सरगुजा, रायपुर और बिलासपुर जोन के अधिकारी-कर्मचारी खिलाड़ी हुए शामिल
धमतरी(प्रखर)छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित 22वीं राज्य स्तरीय अंतर क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को रूदी कॉलोनी, धमतरी में विधिवत रूप से किया गया। प्रतियोगिता में पूरे राज्य के जल संसाधन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं खिलाड़ी शामिल हुए हैं। आयोजन को लेकर धमतरी शहर में विशेष चहल-पहल और उत्साह का माहौल देखा गया।
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चारों जोन — बस्तर जोन, सरगुजा जोन, रायपुर जोन एवं बिलासपुर जोन के दल भाग ले रहे हैं। सभी जोनों से पहुंचे प्रतिभागियों के कारण प्रतियोगिता को व्यापक राज्य स्तरीय स्वरूप प्राप्त हुआ है।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जल संसाधन विभाग सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग के प्रमुख अभियंता एवं मुख्य संरक्षक इन्द्रजीत उइके ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर धमतरी अविनाश मिश्रा सहित जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि राजेश सुकुमार टोप्पो ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताएं कर्मचारियों में अनुशासन, आपसी सहयोग, टीम भावना और कार्यक्षमता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर और सकारात्मक मानसिकता ही बेहतर कार्य निष्पादन का आधार है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने की शुभकामनाएं दीं।
अध्यक्षीय संबोधन में इन्द्रजीत उइके ने कहा कि इस प्रकार के राज्य स्तरीय आयोजन विभागीय एकता को मजबूत करते हैं तथा विभिन्न जोनों के बीच आपसी समन्वय को बढ़ावा देते हैं।
प्रतियोगिता का आयोजन 23 जनवरी से 28 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता के अंतर्गत एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस सहित विभिन्न खेल स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। सभी खेल इवेंट अलग-अलग चिन्हित एवं अंकित स्थानों पर संपन्न होंगे।
आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि प्रतियोगिता में शामिल सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं खिलाड़ियों के लिए आवास एवं भोजन की संपूर्ण व्यवस्था धमतरी द्वारा की गई है, जिससे प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता क्षेत्रीय प्रांत अध्यक्ष के. सदाशिव राव एवं क्षेत्रीय सचिव गोपाल शर्मा के नेतृत्व में आयोजित की जा रही है। आयोजन को सफल बनाने में स्पोर्ट्स क्लब, आयोजन समिति, जल संसाधन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं धमतरी प्रशासन का विशेष योगदान रहा।
उद्घाटन समारोह के साथ ही प्रतियोगिता की विभिन्न स्पर्धाओं की शुरुआत हो गई है, जिसे लेकर खिलाड़ियों में उत्साह और प्रतिस्पर्धात्मक माहौल देखने को मिल रहा है।



