धमतरी जिले को नक्सल मुक्त बनाने में उत्कृष्ट कार्य, पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार का डिस्ट्रिक्ट मीडिया क्लब ने किया सम्मान

धमतरी(प्रखर) जिले को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में प्रभावी रणनीति, सतत अभियान और साहसिक पुलिस कार्रवाई के माध्यम से उल्लेखनीय सफलता दिलाने वाले पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार का डिस्ट्रिक्ट मीडिया क्लब की ओर से सम्मान किया गया। इस अवसर पर मीडिया क्लब ने जिले की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने, नक्सली गतिविधियों पर निर्णायक नियंत्रण और आमजन में सुरक्षा का विश्वास स्थापित करने हेतु पूरी धमतरी पुलिस टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
सम्मान समारोह के दौरान मीडिया क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि श्री परिहार के नेतृत्व में पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सघन अभियान, खुफिया तंत्र की मजबूती, सामुदायिक सहभागिता और त्वरित कार्रवाई के जरिए नक्सल नेटवर्क को कमजोर कर जिले को शांति की राह पर अग्रसर किया है। ग्रामीण अंचलों में पुलिस की सक्रिय उपस्थिति और जनसंवाद से न केवल सुरक्षा बढ़ी है, बल्कि विकास कार्यों को भी गति मिली है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरी पुलिस टीम, प्रशासनिक सहयोग और जनता के विश्वास का परिणाम है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में जनसहयोग सबसे अहम है और आगे भी जिले में शांति, सुरक्षा और विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
मीडिया क्लब के सदस्यों ने कहा कि धमतरी पुलिस का यह प्रयास प्रदेश के अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणास्रोत है। समारोह के अंत में जिले की शांति, कानून-व्यवस्था और विकास के लिए सतत सहयोग का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट मीडिया क्लब अध्यक्ष प्रेम मगेंद्र, आशीष मिन्नी, संजय जैन, फहीम जी, राजेश रायचुरा,नरेश जैन, डॉ भूपेंद्र साहू,दीपेश देवागन उपस्थित थें



