आरएसएस शताब्दी वर्ष पर ग्राम बिरेतरा में भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन

धमतरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर डाही मंडल अंतर्गत ग्राम बिरेतरा में भव्य एवं गरिमामय हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में सनातन संस्कृति, राष्ट्र निर्माण, सामाजिक समरसता एवं सेवा भाव से ओत-प्रोत वातावरण देखने को मिला। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी नागरिकों, मातृशक्ति, युवाओं एवं स्वयंसेवकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि महात्मा रजनीश जी महाराज (वृंदावन) ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में सनातन धर्म की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सनातन धर्म केवल पूजा-पद्धति नहीं, बल्कि जीवन को श्रेष्ठ दिशा देने वाली जीवन शैली है। यह सत्य, करुणा, सेवा, अनुशासन और राष्ट्रभाव का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने युवाओं से भारतीय संस्कृति, संस्कारों एवं परंपराओं को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय सहभागिता निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक श्री ठाकुर राम जी ने संघ के गौरवशाली इतिहास एवं राष्ट्रहित में किए गए कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विगत सौ वर्षों से समाज को संगठित कर राष्ट्र निर्माण के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। संघ का उद्देश्य चरित्रवान, राष्ट्रनिष्ठ एवं समाज के प्रति समर्पित नागरिकों का निर्माण करना है। उन्होंने स्वयंसेवकों को सेवा, समर्पण और अनुशासन को जीवन का मूल मंत्र बनाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर श्रीमती विद्या निर्मलकर ने परिवार, समाज एवं देश के प्रति हमारे दायित्व विषय पर विचार रखते हुए कहा कि सशक्त राष्ट्र की नींव सशक्त परिवार से रखी जाती है। प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि वह अपने परिवार में संस्कार, समाज में समरसता और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध को प्राथमिकता दे। उन्होंने मातृशक्ति की भूमिका को राष्ट्र निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
सम्मेलन में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं धमतरी की पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू, कैबिनेट मंत्री दर्जा पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष श्री नेहरू निषाद जी, मोहन साहू, बालाराम साहू, रामलखन गजेंद्र, शिवाजी साहू, दिग्विजय सिंह, मिश्रीलाल पटेल, जनपद उपाध्यक्ष केशव साहू, विनोद राव रणसिंह, दयाराम साहू, हिरेंद्र साहू, चिरौंजी साहू, बिथिका विश्वास, राकेश साहू, जागेश्वरी साहू, जनपद सदस्य अनीता यादव, जनपद सदस्य फागेश्वरी साहू, मुकेश यादव, रामस्वरूप मेश्राम, रिंकू सेन, केशव साहू, साकेत साहू, खिलेश साहू, गुलाब साहू, डॉ. अजय साहू, जितेंद्र कुमार यदु, मुरली सिन्हा, भीम साहू सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभक्ति के उद्घोष, सनातन संस्कृति के संरक्षण एवं राष्ट्र सेवा के संकल्प के साथ हुआ।



