भखारा रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक घायल

धमतरी। भखारा रोड में ग्राम देंमार के पास एक बार फिर गंभीर सड़क हादसा सामने आया है। ग्राम देमार के समीप मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार सड़क से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कलूराम साहू की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उनके बेटे मोतीलाल साहू घायल हो गए। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा ट्रक चालक के संबंध में जांच शुरू कर दी गई है।
हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। क्षेत्र में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर लोगों में आक्रोश भी देखने को मिला। पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।



