छत्तीसगढ़

मोदी जी के मन में देश के 150 करोड़ लोगों की चिंता रहती है – महेंद्र पंडित

लोगों के मन में उठने वाले प्रश्नों व जिज्ञासाओं का समाधान करता है- उपसभापति तल्लीनपुरी गोस्वामी


धमतरी(प्रखर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ ने देश की 150 करोड़ जनता से सीधा संवाद स्थापित कर एक नई परंपरा की शुरुआत की है। यह कार्यक्रम आज न केवल भारत में बल्कि विश्व स्तर पर भी अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है। उक्त विचार मन की बात के 130वें एपिसोड के अवसर पर जिला भाजपा के महामंत्री महेंद्र पंडित ने व्यक्त किए उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी के बाद यह पहली बार हुआ है जब कोई प्रधानमंत्री प्रत्येक माह आम जनता के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करता है और लोगों के मन में उठने वाले प्रश्नों व जिज्ञासाओं का समाधान करता हैलोगों के मन में उठने वाले प्रश्नों व जिज्ञासाओं का समाधान करता है। ‘मन की बात’ के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम जनमानस की भावनाओं, अपेक्षाओं और सुझावों को आत्मसात कर देश को नई दिशा देने का कार्य कर रहे हैं।नगर निगम धमतरी के उपसभापति तल्लीनपुरी गोस्वामी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आम जनता से आत्मीय संवाद का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री देश की आम जनता की भावनाओं, समस्याओं और आकांक्षाओं को सीधे सुनते और समझते हैं, जिससे शासन और समाज के बीच मजबूत सेतु का निर्माण होता है।श्री गोस्वामी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। स्वच्छ भारत अभियान, आत्मनिर्भर भारत, डिजिटल इंडिया जैसे कार्यक्रमों ने आम नागरिक के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से प्रधानमंत्री के विचारों को आत्मसात कर समाज और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय सहभागिता निभाने का आह्वान किया।इस अवसर पर अधारी नवागांव के बूथ क्रमांक 137 में ‘मन की बात’ कार्यक्रम का आयोजन भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आबिद अली के निवास पर किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं वार्डवासियों की सहभागिता रही।कार्यक्रम में विशेष रूप से भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश मंत्री श्रीमती रेशमा शेख, नगर निगम धमतरी के उपसभापति तल्लीनपुरी गोस्वामी, बूथ अध्यक्ष शरद साहू, होमेन्द्र बघेल, अविनाश साहू, लुमेश साहू, मोहन निषाद, श्रीमती लक्ष्मी साहू, श्रीमती कीर्ति साहू, रमन साहू, जीवधन नेताम, अजय साहू सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान उपस्थितजनों ने प्रधानमंत्री के संदेशों को गंभीरता से सुना तथा उनके विचारों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने का संकल्प लिया।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button