छत्तीसगढ़
पीएम मोदी पहुंचे रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया छत्तीसगढ़ की पावन धरा में स्वागत

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रायपुर पहुंचे हैं। वे हेलीकॉप्टर से साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे। सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश की पावन धरा में उनका स्वागत किया। डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित भाजपा के आला नेताओं ने उनका स्वागत किया। रायपुर कलेक्टर और एसएसपी ने भी पीएम की अगवानी की। जैसे ही पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर पहुंचा कार्यकर्ताओं में जोरदार उत्साह देखा गया। पूरा सभा स्थल मोदी मोदी के नाम से गूंज उठा।