
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। सदन में आज रायपुर नगर निगम को विभिन्न मदों से प्राप्त राशि और कार्यों की वर्तमान स्थिति का मामला उठा। रायपुर दक्षिण से भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यों पर सवाल किया। उन्होंने कहा कि रायपुर गड्ढों का शहर हो गया है। सड़कों की स्थिति जर्जर हो गई है। रायपुर नगर निगम में मुग़लिया शासन चल रहा है। तेलीबांधा से वीआईपी रोड तक सौदर्यीकरण का काम बगैर टेंडर करा दिया गया।
रायपुर नगर निगम को विभिन्न मदों से प्राप्त राशि और कार्यों की जानकारी देते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि 1327 करोड़ 49 लाख 32 हज़ार रुपये के 9400 काम स्वीकृत हुए। नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा कि सड़क नेशनल हाईवे की थी। एनओसी नहीं मिलने पर हमने टेंडर निरस्त कर दिया था।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सीएम ने शारदा चौक से तात्यापारा चौक तक बनाने की घोषणा की है। वह कब तक पूरा होगा। मंत्री ने कहा कि सीएम ने घोषणा की है पीडब्ल्यूडी विभाग काम करेगा शीघ्र हो जाएगा। अग्रवाल ने कहा कि रायपुर की स्थिति बहुत खराब है और मंत्री जी की रायपुर में कुछ नहीं चलती। मंत्री ने कहा कि वहां स्थिति यह है कि छह करोड़ का काम है और 80 करोड़ देना है।
अग्रवाल ने कहा कि हम सभी रायपुर में रहते हैं यह राजधानी है इसका विकास वैसे ही होना चाहिए, लेकिन सरकार बजट ही नहीं दे रही है। मंत्री डहरिया ने कहा कि तात्यापारा की सड़क पीडब्ल्यूडी के बजट में शामिल हो गया है। आजीविका केंद्र की सीएम ने घोषणा की है तो उसकी स्वीकृति जारी की जा चुकी है, टेंडर की प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं।