छत्तीसगढ़

विधायक द्वारा सदन में उपस्थापित करने धमतरी के दस महत्वपूर्ण विकास कार्यों की याचिका को मिली स्वीकृति

धमतरी – छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है,यह सत्र इस कार्यकाल का अंतिम सत्र है जो की कई मायनों में सभी सदस्यों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है,धमतरी विधायक रंजना डिपेंद्र साहू भी अपने क्षेत्र के विकास को लेकर काफी गंभीर और मुखर रहती हैं,इस सत्र में भी उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास के काफी महत्वपूर्ण विषय सदन में रखने की याचिका उपस्थापित की जिसमें दस प्रमुख मांगों की याचिका प्रस्तुत करने की अनुमति उन्हें प्रदान की गई,जिसमें श्रीमती साहू धमतरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रांवा में मिनी स्टेडियम निर्माण,रुद्री गंगरेल मार्ग के चौड़ीकरण,शासकीय कन्या महाविद्यालय तक स्ट्रीट लाइट एवं पुलिया निर्माण करने,ग्राम संबलपुर से परेवाडीह मार्ग का डामरीकरण,ग्राम रुद्री से बरारी मार्ग डामरीकरण,ग्राम छाती से झुरानवागांव मतंग का डामरीकरण,ग्राम उड़ेना से झिरिया मार्ग में पुलिया निर्माण करने,भटगांव में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था ।के स्टेनो हिंदी एवं डीज़ल मेकेनिक ट्रेड प्रारंभ करने,नगर पंचायत आमदी के हायर सेकंडरी स्कूल में अहाता निर्माण करने,ग्राम सेमरा एवं देवरी नाले पर स्टापडेम निर्माण करने एवं नगर पंचायत आमदी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध करने के संबंध में याचिकाएं प्रस्तुत करेंगी,वहीं इनसब के अलावा विधायक ने कोलियारी दर्री खरेंगा मार्ग की भी आवाज़ सदन में बुलंद की,विदित हो विधायक श्रीमती साहू पहली बार विधायक बन कर सदन में पहुंची है उसके बावजूद वो बेहद सक्रिय हैं क्षेत्र के विकास को लेकर काफी सजग हैं और बहुत ही गंभीरता से सदन में अपनी बात रखती हैं।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button